Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

किडजी स्कूल के बच्चों ने किया कनखल कोतवाली का शैक्षणिक भ्रमण।

मनोज सैनी

हरिद्वार। किडजी स्कूल कनखल के बच्चों ने कनखल कोतवाली का शैक्षणिक भ्रमण किया। बच्चों ने पुलिस से संबंधित सामान्य ज्ञान प्राप्त किया।

मौके पर उपस्थित पुलिस थाना प्रभारी श्री मति भावना कैन्थोला, श्री सुभाष चंद्र (दरोगा जी), श्री मति भावना पँवार (दरोगा जी), श्री गगन दरोगा जी, श्री भजराम चौहान (दरोगा जी), श्री सतेन्द्र भण्डारी (दरोगा जी), श्री धनराम शर्मा (दरोगा जी), श्री अनिल कुमार सैनी ( ए एस आई), मुख्य आरक्षी श्री हरेन्द्र रमोला, आरक्षी श्री संजू सैनी, आरक्षी श्री अरविन्द नौटियाल, आरक्षी श्री सचिन, आरक्षी श्री मति सुष्मिता ने बच्चों का मार्गदर्शन किया और आशीर्वाद दिया।

भ्रमण कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्री मति प्रियंका शर्मा तथा अध्यापिकाएँ श्री मति प्रिया माहेश्वरी, श्री मति जिज्ञासा ढल तथा श्री मति मानसी शर्मा व श्री मति नीलम आदि ने बच्चों को गाइड किया। कार्यक्रम में आयूषि, पार्थ, सिमरन, नवधा, शुभांकर, अवनि, रिधान, अपूर्व, आदविक, अयांश, दिव्या, तनीशा, मानवी, प्रानशी, अदविका, निरवी, वैष्णवी, युवान विक्रम, प्रानीथ, श्रियानशी व प्रीशा आदि मौजूद रहे। बच्चों ने वहाँ कार्ड व मिठाई बाँटी | बच्चों ने वहाँ देश भक्ति गीत गाए और भारत माता के नारे लगाए।

Share
error: Content is protected !!