
मनोज सैनी
हरिद्वार। शहर व्यापार मंडल मध्य हरिद्वार अध्यक्ष मृदुल कौशिक के नेतृत्व में कश्मीर में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा भारतीयों की हत्या किए जाने के विरोध में पाकिस्तान का पुतला जलाकर शंकर आश्रम पर प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर शहर विधायक मदन कौशिक ने कहा कि निर्दोष भारतीयों की कश्मीर में जिस प्रकार आतंकवादियों द्वारा हत्या की गई है वह बहुत ही कष्टदायक है। इसकी जितनी भी निंदा की जाए वह कम है। दुनिया से अलग-अलग पड़ा पाकिस्तान द्वारा समर्थित आतंकवादी द्वारा इस घटना को किए जाने से पता लगता है कि पाकिस्तान पूर्ण रूप से बौखलाया हुआ है वह किसी भी सूरत में हिंदुस्तान के अंदर शांति नहीं चाहता है। भारत सरकार इस घटना के विरोध में ठोस कदम उठा रही है और आशा करते हैं जल्दी जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। अध्यक्ष मृदुल कौशिक में कहा कि निर्दोष कश्मीर में भारतीयों की हत्या किया जाना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। इसकी जितनी निंदा की जाएगा कम है। सरकार को इस दिशा में निर्णायक कदम उठाना चाहिए जिससे इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। विरोध प्रदर्शन करने वालों में महामंत्री सतीश भाटिया कोषाध्यक्ष आकाश चौहान उपाध्यक्ष राजेश कश्यप संजय पवार परत चकलान विवेक भूषण राकेश नौटियाल शहर मंत्री हैदर नकवी कार्तिक शर्मा जगदीश चावला राजीव गुप्ता नीरज योगी ब्रजराज खरे हिमांशु सैनी अंकुर अग्रवाल नवीन जुनेजा सागर रविंद्र पाल मोहित केशव कुमार नितीश राजपूत नवनीत चौहान अभिषेक हरिओम नरेश चौहान रॉबिन वंश पुरुषोत्तम रावत जगजीवन राम आदि उपस्थित थे।
More Stories
कल निरंजनी अखाड़े में होगी सभी अखाड़ों की बैठक, घोषित की जायेंगी 2027 के अर्धकुंभ मेले की तिथियां।
हरिद्वार की अधिष्ठात्री मायादेवी की पूजा-अर्चना व हवन के साथ ही अर्धकुंभ मेले व पवित्र छड़ी यात्रा की तैयारियां हुई शुरू।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में “लेट्स टॉक” अभियान के अंतर्गत विश्व आत्महत्या रोकथाम सप्ताह पर विशेष कार्यक्रम आयोजित।