
मनोज सैनी
हरिद्वार। नगर निगम हरिद्वार में स्वच्छता ही सेवा-2025 पखवाडा थीम “स्वच्छोत्सव” के अंतर्गत मुख्य चिकित्सा अधिकारी, हरिद्वार के सहयोग से स्वच्छता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें टी०बी०, बी०पी०, शुगर, एक्स-रे, हृदय आदि जाँच की गयी। जिसमें नगर निगम हरिद्वार में कार्यरत पर्यावरण पर्यवेक्षको, पर्यावरण मित्रो व अन्य कार्मिको द्वारा अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया।
स्वच्छता शिविर कार्यक्रम के अंतर्गत एच०आई०वी०, टी०बी० बीमारी एवं कूडे से उत्पन्न होने वाली बीमारियों से बचाव हेतु भी कार्मिको को जागरूक किया गया। शिविर का उदघाटन श्रीमती किरन जैसल, महापौर नगर निगम हरिद्वार द्वारा किया गया जिसके दौरान वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी व स्वास्थ्य परीक्षण टीम से शिविर में की रही जाँच आदि के विषय में वार्ता की गयी साथ ही कार्मिको का उत्साह वर्धन भी किया गया तथा निगम में सफाई कार्य के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखने हेतु कहा गया तथा जिसके पश्चात कांवड मेला-2025 में तैनात पर्यावरण मित्रों को प्रमाण-पत्र एवं पुरुस्कार भी वितरीत किये गये। स्वच्छता शिविर में श्रीमती किरन जैसल, महापौर, नगर निगम हरिद्वार, डा० गम्भीर सिंह तालियान, वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी, नगर निगम हरिद्वार, श्री संजय शर्मा, मुख्य सफाई निरीक्षक, श्री विकास कुमार, मुख्य सफाई निरीक्षक, श्री श्रीकान्त, मुख्य सफाई निरीक्षक, श्री विकास छाछर, मुख्य सफाई निरीक्षक, नगर निगम हरिद्वार, श्री सलेकचन्द, श्री सुनील राजौर, पर्यावरण पर्यवेक्षक, श्री नीरज, श्री कुलदीप, कार्यवाहक पर्यावरण पर्यवेक्षक नगर निगम हरिद्वार व डा० हेमन्त, कार्यक्रम अधिकारी एच०आई०वी०, डा० अशोक, सी०पी०ओ०, डा० रविन्द्र व डा० शिवानी, सी०एच०ओ०, यू०पी०एस०सी० टीबडी एवं जिला क्षय रोग/जिला चिकित्सालय की टीम, निगम के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
More Stories
देर रात एसएसपी की बड़ी कार्यवाही। कनखल थाना प्रभारी और उपनिरीक्षक मनदीप सिंह लाइन हाजिर, 6 अन्य उपनिरीक्षकों को भी किया इधर से उधर।
अन्तरष्ट्रीय बालिका दिवस पर 5 बेटियों को बनाया एक दिन के लिए प्रशासनिक अधिकारी, सुनी फरियादियों की फरियाद।
जमीनी विवाद में पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने विपक्षी को फंसाने के लिए खुद रची अपनी ही हत्या की साजिश, गिरफ्तार।