ब्यूरो
रुड़की। तथाकथित विहित नेता द्वारा गोवंश संवर्धन के नाम पर किए जा रहे गाय उत्पीड़न व अपनी फेसबुक पोस्ट पर झूठे आरोप लगाकर चरित्र हनन करने को लेकर कॉलोनी वासियों ने बैठक में कड़ा रोष जताते हुए उनके सामाजिक बहिष्कार का निर्णय लिया साथ ही उनके खिलाफ सामूहिक प्रयासों से कड़ी कानूनी कार्रवाई कराए जाने का भी निर्णय लिया।
आज दोपहर नगर निगम के वार्ड नंबर 1 शेरपुर के जिम्मेदार लोगों की बैठक कालोनीवासी पूर्व अधिकारी प्रेम सिंह खटाना की अध्यक्षता में पीतांबर फॉर्म शेरपुर के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में कालोनी वासी सुभाष सैनी ने जब भावुक होते हुए जानकारी दी कि डेरी चलाने वाले तथा कथित विहिप नेता, गौ रक्षक शिव प्रसाद त्यागी जो नियमित गाय उत्पीड़न कर रहा है मेरे खिलाफ अपनी फेसबुक पोस्ट पर झूठे आरोप लगाते हुए मुझे बदनाम करने की साजिश कर रहा है तो बैठक में उपस्थित कॉलोनीवासियों में रोष उत्पन्न हो गया। कॉलोनी वासी चूंकि शिवप्रसाद त्यागी की लंबे समय से की जा रही गाय उत्पीड़न की घटनाओं से वाकिफ हैं के सामाजिक बहिष्कार करने तथा उनके खिलाफ सामूहिक प्रयासों से कड़ी कानूनी कार्रवाई कराए जाने का निर्णय लिया गया ।
विदित हो कि कॉलोनीवासी शिवप्रसाद त्यागी लंबे समय से अपनी डेरी की गायों बछड़ों को कॉलोनी व आसपास के खेतों में प्लाटों में खुला छोड़ देता है और कहीं-कहीं अलग अलग स्थान पर बड़े-बड़े रस्सों से उन्हें सुबह बांध देता है जो पूरे दिन भूखी प्यासी वर्षा, धूप, सर्दी में खड़ी तड़पती रहती हैं जिन्हें देखकर कॉलोनीवासी अत्यंत व्यथित रहते हैं। कॉलोनी वासी सुभाष सैनी के नेतृत्व में जब कॉलोनी के जिम्मेदार लोगों ने शासन/प्रशासन में डेरी मलिक की शिकायत की तो शिवप्रसाद त्यागी बजाए गाय उत्पीड़न बंद करने के उल्टे सुभाष सैनी को ही अपनी फेसबुक पर झूठे आरोप लगा पोस्ट डालकर बदनाम करने की साजिश में लग गया जिससे कॉलोनीवासियों का गुस्सा आज बैठक में फूट गया। बैठक में जहां एक ओर सुभाष सैनी का पुरजोर समर्थन किया गया वहीं शिवप्रसाद त्यागी के सामाजिक बहिष्कार के साथ ही उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने पर भी कॉलोनी वासी दृढ़ता से खड़े दिखाई दिए।
बैठक में भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष पूर्व प्रधान अनुज सैनी, पूर्व चेयरमैन विनोद सैनी, पूर्व चेयरमैन संजय सैनी, पूर्व चेयरमैन रामकुमार सैनी, गन्ना समिति रुड़की के डायरेक्टर सोहनलाल सैनी, पूर्व प्रधान जगपाल सैनी, पूर्व प्रधान रकम सिंह सैनी, प्रदीप सैनी सर्राफ , कांग्रेस नेता सुभाष शर्मा, दलित नेता राजपाल माजरा, लाल सिंह राजपूत, पार्षद प्रतिनिधि अशोक सैनी, दलित नेता अजय कुमार, सुनील सैनी एडवोकेट, भाजपा नेता निर्देश सैनी, सोमपाल सैनी एडवोकेट, भाजपा नेता जोगेंद्र सैनी, कांग्रेस नेता पंकज सैनी, अश्वनी सैनी एडवोकेट, नरेंद्र सैनी (आई आई टी), जैन सिंह सैनी (आई आई टी),मास्टर शिवकुमार सैनी, मास्टर अभिषेक सैनी, युवा नेता अमन सैनी, अमरपाल माजरा, राजकुमार माजरा, सागर सैनी, आशीष सैनी, मुकेश सैनी, रविंदर धीमान, बेनी प्रसाद, अमन धीमान एडवोकेट ,सोनू सैनी, आशीष सैनी आदि सैंकड़ों जिम्मेदार लोग शामिल रहे।
More Stories
जनकल्याण समारोह में निशुल्क चिकित्सा शिविर से 3700 से अधिक लोगों ने उठाया स्वास्थ्य लाभ।
आल इंडिया ब्राह्मण फैडरेशन के 40वें स्थापना पर बैठक का आयोजन। विकसित समाज के लिए महिलाओं का भूमिका महत्वपूर्ण: शर्मा
हरिद्वार पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव। कहा मां गंगा के नाम पर आई मोदी सरकार मां गंगा को ही भूल गई।