Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

कॉरिडोर को लेकर धामी के बयान पर भड़की कांग्रेस, कहा हरिद्वार की पौराणिकता और धार्मिकता को नष्ट नहीं होने देंगे।

सुनील मिश्रा

हरिद्वार। महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार द्वारा मुख्यमंत्री धामी द्वारा हरिद्वार कारिडोर काशी की तर्ज़ पर बनाने के विरोध में भाजपा सरकार का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया।।

इस अवसर पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि कारिडोर योजना से हरिद्वार की पौराणिकता नष्ट हो जाएगी जिसे हरिद्वार का व्यापारी व स्थानीय नागरिक किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। युवा नेता वरुण बालियान और वरिष्ठ नेता मनोज सैनी ने कहा कि जब तक सरकार द्वारा कारिडोर योजना की अधिकारिक वापसी की घोषणा नहीं की जाती तब तक कांग्रेस जन शांत नहीं बैठेंगे।

निवर्तमान पार्षद राजीव भार्गव और महिला कांग्रेस अध्यक्ष लता जोशी ने कहा कि सरकार व्यापारियों व स्थानीय नागरिकों को गुमराह कर रही है और अगर कारिडोर को लेकर स्थिति जल्द स्पष्ट नहीं की गयी तो सरकार को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। महानगर कांग्रेस महासचिव तरूण व्यास और व्यापारी नेता अरूण राघव ने कहा कि हरिद्वार की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए हरिद्वार में कारिडोर की कोई आवश्यकता नहीं है। ब्लाॅक अध्यक्ष विकास चंद्रा और विमल शर्मा साटू ने कहा कि भाजपा सरकार स्थानीय नागरिकों व व्यापारियों को उजाड़ना चाहती हैं जिसे कांग्रेस जन कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।
विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से पूर्व अध्यक्ष अंजू द्विवेदी,मनोज जाटव,सिमरन,सरिता, रिषभ वशिष्ठ, एश्वर्य पंत,अजय गिरी, विकास गुप्ता,कोमल कौर,अनुज गर्ग , समर्थ अग्रवाल,मोहित गर्ग, निवर्तमान पार्षद इसरार सलमानी,रियाज अंसारी,इरफान अंसारी, मुकर्रम अंसारी, विक्की कोरी,दीपक पाण्डेय,गौरव गोस्वामी , नितिन कश्यप ,अमीर कुरैशी आदि कांग्रेस जन व व्यापारी उपस्थित रहे।

Share
error: Content is protected !!