
मनोज सैनी
देहरादून। उत्तराखंड की पौड़ी लोकसभा सीट से प्रत्याशी गणेश गोदयाल की कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित हुई प्रेस वार्ता में पत्रकारों के साथ खुलासा करते हुए बताया कि उन्हें इनकम टैक्स का नोटिस मिला है। उन्होंने भाजपा पर घटिया मानसिकता का भी आरोप लगाया है।
19 मार्च को इनकम टैक्स की तरफ से गणेश गोदियाल को मिले तीन नोटिस पर उन्होंने बताया कि कल उन्हें और उनकी पत्नी को तीन नोटिस भेजे गए हैं। महाराष्ट्र थाने में तत्काल हाजिर होने के लिए भी उन्हें नोटिस भेज गया है। इस दौरान गोदियाल ने कहा कि वो अपने उसूलों से समझौता नहीं करेंगे।
प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि वो भगत सिंह के अनुयाई हैं इसलिए वो फांसी पर चढ़ने के लिए भी तैयार रहेंगे। बता दें कि गोदियाल को 22 मार्च को महाराष्ट्र के ठाणे में पेश होने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा पौड़ी सीट पर अपनी हार को देखते हुए इनकम टैक्स और ईडी का खौफ दिखा रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा मुझे हराने की कोशिश में लगी है लेकिन गढ़वाल की जनता मुझे हारने नहीं देगी।
More Stories
बच्चा चोर गिरोह का भांडाफोड़: सो रही मां के बगल से चुरा ले गई थी 03 माह का बच्चा, 4,90,000 में हुआ था सौदा।
परिवहन विभाग द्वारा हेलमेट के प्रति चलाया गया जागरूकता अभियान, काटे 100 दुपहिया वाहनों के चालान।
महानगर कांग्रेस ने किया “वोट चोर – गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत।