Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत ने कनखल में चलाया जनसंपर्क अभियान।

मनोज सैनी
हरिद्वार। कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत ने कार्यकर्ताओं के साथ कनखल में विष्णु गार्डन, कृष्णा नगर, चैक बाजार और दक्ष मंदिर क्षेत्र में जनसंपर्क कर वोट अपील की। जनसंपर्क के दौरान वीरेंद्र रावत ने व्यापारियों, गृहणियों, रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने एक प्रतिष्ठान में पूरियां तल कर आम आदमी को कांग्रेस की रीति नीतियों से अवगत कराया। वीरेंद्र रावत ने कहा कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों के चलते बढ़ रही महंगाई से किसान, श्रमिक, मध्यम वर्ग, लघु व्यापारियों सहित सभी वर्ग परेशान हैं। सरकार की नीतियों के चलते छोटे व्यापारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा केवल झूठ और जुमलेबाजी कर लोगों को बहकाने का काम करती है। केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर सभी वर्गो को राहत पहुंचाने का काम किया जाएगा। डा.संजय पालीवाल, विकास चौधरी व प्रदीप चौधरी ने कहा कि दस साल के शासन में मोदी सरकार ने किसी भी वादे को पूरा नहीं किया गया है। युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। महंगाई आसमान छू रही है। जिससे सभी त्रस्त हैं। वीरेंद्र रावत युवा और ऊर्जावान नेता हैं। सासंद चुने जाने पर वे निश्चित रूप से जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। जनता उन्हें अपना आशीर्वाद देगी तो हरिद्वार के विकास में नए आयाम स्थापित होंगे। जनसंपर्क अभियान में संजय पालीवाल, विकास चौधरी, प्रदीप चौधरी, अशोक शर्मा, अनीता शर्मा, संजय अग्रवाल, रामयश सिंह, रविश भटीजा, शुभम अग्रवाल, जतिन हांडा, दिनेश वालिया, संतोष चौहान, सुनील सिंह, लता जोशी, विमला पाण्डेय, सपना सिंह, सुंदर मनवाल, नीलम शर्मा, दीपाली त्यागी, नीतू बिष्ट, बागंबरी शर्मा, उदयवीर चैहान, नारायण पाल, वसीम सलमानी, नितिन तेश्वर, अमन गौड़, सतेंद्र वशिष्ठ, कार्तिक शर्मा, अमन गर्ग, राजीव भार्गव, वरुण बालियन, नीटू सिंह, विजय प्रजापति, निक्की कश्यप, हरद्वारी लाल, सुमित भाटिया, दीपक गोनियाल, सोनू लाला, प्रेम कश्यप, राज कुमार ठाकुर, ऋषभ अरोड़ा, विक्रम शाह, संजय अत्री, लव गुप्ता, राज सिंह, प्रहलाद चैहान, मार्कण्डेय सिंह, सुमन अग्रवाल, स्वाती शर्मा, मंजू रानी, लक्ष्मी मिश्रा, ललित वालिया, गोविंद सिंह बिष्ट, राजेंद्र बालियान, नारायण कुमार आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।

Share
error: Content is protected !!