ब्यूरो
हरिद्वार। जिला महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार के तत्वावधान में कांग्रेस पार्षदों के नेतृत्व में अंकिता भण्डारी हत्याकांड की हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में सीबीआई जांच व दोषी भाजपा नेताओं की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अपर रोड़ स्थित स्वतंत्रता सेनानी पार्क के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया।
धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा जिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि भाजपा सरकार में बेटियां इन्हीं के नेताओं से सुरक्षित नहीं है और जब तक अंकिता भण्डारी हत्याकांड की हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में सीबीआई जांच की संस्तुति नहीं हो जाती और बेटी को न्याय नहीं मिल जाता तब तक कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज सैनी और महिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लता जोशी ने कहा कि भाजपा सरकार में बेटियां सुरक्षित नहीं है और बेटी बचाओ का नारा देने वालों की सरकार में बेटियां सुरक्षित नहीं है। पार्षद हिमांशु गुप्ता और पार्षद सोहित सेठी ने कहा कि उत्तराखंड की भाजपा सरकार आरोपियों को बचाने का काम कर रही है और जब तक अंकिता को न्याय नहीं मिल जाता तब तक हम चुप नहीं बैठेंगे। पूर्व सभासद अशोक शर्मा और पार्षद विवेक भूषण विक्की ने कहा कि उत्तराखंड भाजपा सरकार में महिलाएं सुरक्षित नहीं है एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार हिमालयी राज्यों में उत्तराखंड महिला उत्पीड़न के मामले में प्रथम स्थान पर हैं जो कि शर्मनाक है।
पार्षद सुमित त्यागी और पार्षद प्रतिनिधि मयंक सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार को चाहिए कि दोषी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजकर अंकिता को न्याय दिलाएं।
धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैश खुराना,ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा, पार्षद सुनील कुमार सिंह,अरशद ख़्वाजा, पार्षद प्रतिनिधि पुनीत कुमार,ऋषभ वशिष्ठ,अकरम अंसारी,अनंत पाण्डेय,रविश भटीजा, पूर्व यूथ कांग्रेस शहर अध्यक्ष रवि बाबू शर्मा,दीपक टण्डन, कपिल पाराशर,सचित कश्यप आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

More Stories
अंकिता भंडारी हत्याकांड प्रकरण: कांग्रेस ने नार्को टेस्ट के साथ की सीटिंग जज की अध्यक्षता में निष्पक्ष जांच की मांग।
अंकिता भंडारी हत्याकांड: प्रभावशाली अभियुक्तों के कारण न्याय में बाधा, पारदर्शी व निष्पक्ष हो न्याय।
देश के महापुरुषों गांधी, नेहरू, अंबेडकर आदि पर तथ्यहीन आरोप लगाने वाली सांप्रदायिकता ताकतों को मुंहतोड़ जवाब देगा “युवाग्नि” संगठन।