Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने कसी कमर। वार्ड प्रभारियों की युद्ध स्तर पर हो रही हैं वार्ड बैठकें।

सुनील मिश्रा
हरिद्वार। नगर निकाय चुनाव हेतु कांग्रेस ने भी कमर कस ली है। वार्ड स्तर पर बनाए गए प्रभारियों द्वारा युद्ध स्तर पर प्रतिदिन वार्ड के कार्यकर्ताओं और आमजनता के साथ बैठके संपन्न हो रही है। निकाय चुनाव और संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करने हेतु वार्ड प्रभारियों द्वारा की जा रही वार्ड बैठक के क्रम में वार्ड नं -14 ऋषिकुल के युवा नेता समर्थ गर्ग के संयोजन में वार्ड प्रभारी महानगर महिला कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती लता जोशी की उपस्थिति, वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व सभासद श्री जगत सिंह रावत की अध्यक्षता और महानगर सेवादल के अध्यक्ष अश्विन कौशिक के संचालन में वार्ड नं -14 के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक संपन्न हुई।

बैठक में स्वतंत्रता सेनानी उतराधिकारी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री मुरली मनोहर और पूर्व राज्यमंत्री श्री अरविंद शर्मा ने कहा कि उत्तराखंड की भाजपा सरकार किसी भी चुनाव को करवाने में अक्षम है। निकाय चुनाव हो या सहकारिता के चुनाव और अब पंचायतों के चुनाव भी नहीं करवा पा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में अफसरशाही हावी हो चुकी है। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि कांग्रेस द्वारा हरिद्वार कॉरिडोर के विरोध में शिवमूर्ति चौक से हर की पैड़ी तक निकलने वाले विशाल जुलूस में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे जिससे सरकार की आंखे खुल सके।

महापौर प्रतिनिधि अशोक शर्मा और महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच चुका है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि हरिद्वार में स्थापना दिवस पर हुए दीपोत्सव कार्यक्रम में मात्र दिए जलाने में ही निगम द्वारा 70 लाख रुपए खर्च कर दिए गए। जबकि विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रशासन द्वारा विभिन्न विभागों को दिए जलाने हेतु अलग अलग घाट दिए गए थे।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज सैनी और विकास चंद्रा ने कहा कि भाजपा सरकार हार के डर से विभिन्न चुनावों को टालती जा रही है। लगभग 1 वर्ष से निगम के चुनाव और सहकारिता के चुनाव को टाला जा रहा है और अब पंचायतों में प्रशासकों की नियुक्ति करने से ज्ञात हुआ कि भाजपा सरकार चुनाव कराने से कितनी भयभीत है। उन्होंने कहा कि इससे स्पष्ट है कि भाजपा ईवीएम के सहारे तो चुनाव जीत सकती है लेकिन यदि बैलेट पेपर से चुनाव हुए तो उसका खाता भी नहीं खुलेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हरिद्वार की पौराणिकता और धार्मिकता को तहस नहस करने के लिए पूंजीपतियों के लिए कॉरिडोर जैसी योजना लाने का काम कर रही है। जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बैठक में वरिष्ठ कांग्रेस नेता संजय सैनी, दीपक पाण्डे, धर्मराज सैनी, बृज मोहन बड़थ्वाल, सौरभ सैनी, ललित अरोड़ा आदि उपस्थित थे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!