
मनोज सैनी
देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र के आज चौथे दिन कांग्रेस विधायकों को ग़ैरसैण की याद आ गई और वे विरोध स्वरूप विधानसभा में कंबल ओढ़कर आ गए। कांग्रेस विधायकों का कहना था कि गैरसैंण में क्यों नहीं बजट सत्र आयोजित कार्य गया।
वहीं भाजपा विधायकों का कहना है कि कांग्रेसी विधायक सस्ता प्रचार पाने के लिए इस तरह की ड्रामेबाजी करते रहे हैं और उन्हें प्रदेश के विकास से कोई मतलब नहीं है। उनका कहना है कि कांग्रेसी विधायक पहले कंबल ओढ कर सो गए होंगे।
More Stories
कल निरंजनी अखाड़े में होगी सभी अखाड़ों की बैठक, घोषित की जायेंगी 2027 के अर्धकुंभ मेले की तिथियां।
हरिद्वार की अधिष्ठात्री मायादेवी की पूजा-अर्चना व हवन के साथ ही अर्धकुंभ मेले व पवित्र छड़ी यात्रा की तैयारियां हुई शुरू।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में “लेट्स टॉक” अभियान के अंतर्गत विश्व आत्महत्या रोकथाम सप्ताह पर विशेष कार्यक्रम आयोजित।