
ब्यूरो
उधमसिंह नगर जिले में कांग्रेस विधायक तिलकराज बेहड़ ने बिजली के प्रीपेड मीटर तोड़ दिए और मीटर लगाने आए कंपनी के कर्मियों को भगा दिया।
मिली जानकारी के अनुसार शंकर फॉर्म इलाके में स्मार्ट मीटर लगाने गई विद्युत विभाग की टीम को देखते ही किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ का पारा हाई हो उठा और मौके पर समर्थकों के साथ पहुंचे विधायक बेहड़ ने विद्युत विभाग से छीन कर स्मार्ट मीटर सड़क पर पटक पटक कर तोड़ डाले। इस दौरान उनकी विद्युत विभाग की टीम से जमकर नोंक झोंक हुई।
बता दें कि सोमवार को विद्युत विभाग की टीम शंकर फार्म में स्मार्ट मीटर लगाने के लिए गयी थी। लोगों ने स्मार्ट मीटर का विरोध करते हुए विधायक तिलकराज बेहड़ को फोन कर दिया। सूचना मिलते ही विधायक तिलकराज बेहड़ कांग्रेसियो के साथ शंकर फार्म पहुंच गए। विधायक ने विद्युत विभाग की कार्यवाही का विरोध करते हुए दर्जन भर स्मार्ट छीन कर सड़क पर फेंक कर तोड़ दिए। विधायक का कहना है कि समाज में अभी भी ऐसे लोग बड़ी संख्या में है जिनके पास हर महीने बिजली बिल भुगतान के पैसे नहीं होते, लेकिन वो देर सबेर इकट्ठा बिल जमा कर देते है, नहीं कर पाते तो कनेक्शन कट जाता है। यहाँ तो अगर किसी की जेब में पैसे नहीं होंगे तो घर अँधेरे में होगा। दूसरी बात यह है कि प्रीपेड मीटर लगाने की शुरुआत ग़रीब लोगों की कालोनी से क्यों की गई?
More Stories
केंद्रीय चुनाव प्रभारी ने की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित 8 राष्ट्रीय परिषद सदस्यों की घोषणा।
डीएम ने रोका 5 लापरवाह अधिकारियों का वेतन। कहा जन समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही व लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के रूप में एक ही नामांकन से महेंद्र भट्ट की दोबारा ताजपोशी तय।