सुनील मिश्रा
हरिद्वार। महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार द्वारा हरिद्वार शहर में लगातार स्मैक, अवैध शराब और जरायम में लिप्त अपराधियों को भाजपा जनप्रतिनिधियों का अवैध संरक्षण की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि हरिद्वार तीर्थस्थली में अवैध शराब, स्मैक से शहर की छवि को धूमिल किया जा रहा है और हमारा आरोप हैं कि जरायम का काम करने वाले अपराधियों को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है। युवा नेता वरुण बालियान और निवर्तमान पार्षद राजीव भार्गव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा जब कभी लचर कानून व्यवस्था को लेकर आवाज उठाई गई तो पुलिस द्वारा भाजपा विधायक के दबाव में झूठे मुकदमे दर्ज किए गए। वरिष्ठ नेता इरफान अंसारी और यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैश खुराना ने कहा कि भाजपा सरकार में सत्ता का संरक्षण प्राप्त अपराधियों के हौसले बुलंद हैं,जिससे तीर्थस्थल की छवि धूमिल हो रही है। यूथ कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष नितिन तेश्वर और ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा ने कहा कि हरिद्वार शहर में लगातार बढ़ते अपराधों की रोकथाम के लिए अगर मुख्यमंत्री ने कड़े कदम नहीं उठाए तो कांग्रेस जन आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से डा सुशील शर्मा,निवर्तमान पार्षद शहाबुद्दीन अंसारी, रियाज अंसारी, सुहैल कुरैशी,रिषभ वशिष्ठ,सरदार रमणीक सिंह, अश्विन कौशिक,रेखा गुप्ता,शौकत अली चीचू, सद्दीक गाड़ा, अज्जू खान,अबरार आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
More Stories
श्री गंगा सभा के पदाधिकारियों ने जयंती पर मालवीय जी को किया नमन।
एसडीएम मनीष कुमार को मिला एचआरडीए का अतिरिक्त चार्ज।
निकाय चुनाव संपन्न कराने हेतु अतुल प्रताप नियुक्त हुए नोडल अधिकारी। अब ई-चालान से जमा होगी जमानत राशि।