सुनील मिश्रा
हरिद्वार। जिला महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार द्वारा मायापुर स्थित कार्यालय में एक बैठक आयोजित कर किसानों की समस्याओं को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि भाजपा सरकार में लगातार किसानों की अनदेखी की जा रही है, गन्ना किसानों का पिछले काफी लंबे समय से इकबालपुर चीनी मिल पर 126 करोड़ रुपया बकाया है जिसमें 106 करोड़ का बकाया वर्ष 2018-19 और 2024-25 का 20 करोड़ बकाया है, ऐसे में सरकार को चाहिए कि चीनी मिल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर किसानों का बकाया भुगतान शीघ्र अति शीघ्र कराएं जिससे किसान आने वाली गेहूं की बुआई कर सकें, जिससे आर्थिक संकट से जूझ रहे किसानों को राहत मिल सके।
पूर्व प्रदेश महासचिव वरुण बालियान और वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज सैनी ने कहा कि भाजपा सरकार के खोखले दावों से किसानों की स्थिति में कोई सुधार नहीं हो रहा है, भाजपा सरकार और प्रशासन के आंकड़े सिर्फ फाइल में पूरे दिखते हैं लेकिन जमीन पर किसान अपने ही पैसों के लिए भटक रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की कि इस बार गन्ने का दाम 500/- कुंतल हो जिससे गन्ना किसानों को उनकी मेहनत का वाजिब दाम मिल सके।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता सोम त्यागी और पूर्व पार्षद कैलाश भट्ट ने कहा कि डीएपी खाद का बोरा 50 किलो से कम कर 40 किलो कर दिया व दाम में 1350 रूपये से बढ़ाकर 1800रू कर दिया जिससे किसान पर आर्थिक बोझ पड़ रहा है व किसानों को सरकार द्वारा नैनो यूरिया उपलब्ध कराया जा रहा है, जिसके इस्तेमाल से किसान अनभिज्ञ हैं व फसलों को भारी नुक़सान हो रहा है। ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा और जिला महानगर कांग्रेस महासचिव विजय प्रजापति ने कहा कि अगर जल्द ही सरकार ने किसानों के समस्याओं का हल नहीं निकाला तो कांग्रेस आंदोलन को बाध्य होगी।
बैठक में मुख्य रूप से ब्लॉक अध्यक्ष विमल शर्मा साटू,पार्षद हिमांशु गुप्ता, सोहित सेठी, विवेक भूषण विक्की, पार्षद प्रतिनिधि ऋषभ वशिष्ठ, अरुण चौहान, अकरम अंसारी, मयंक त्यागी, मुन्ना मास्टर, अनंत पांडेय, अजय गिरी, शुभम जोशी, सोनू शर्मा, धनीराम, तानू वालिया, अंकित चौधरी, अशोक गुप्ता आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

More Stories
तीन दिवसीय देवभूमि रजत उत्सव कार्यक्रम का राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने दीप जलाकर किया शुभारंम्भ।
प्रदेश के डेढ़ दर्जन राजकीय महाविद्यालयों को मिले स्थाई प्राचार्य, महाविद्यालयों के प्रशासनिक व शैक्षणिक गतिविधियों में होगा सुधार।
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती पर 31 अक्टूबर को हरिद्वार में निकली जायेगी “एकता यात्रा”।