
मनोज सैनी
हरिद्वार। बाबा केदारनाथ धाम पर राजनीति कर रही भाजपा के खिलाफ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा 24 जुलाई से “श्री केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा रक्षा पदयात्रा” की शुरुआत करने जा रहे है। जो 4 अगस्त को केदारनाथ धाम पर जाकर समाप्त होगी। यात्रा का शुभारंभ कल सुबह 9 बजे हर की पैड़ी से होगा।
उक्त जानकारी देते हुए महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग ने बताया की केदारनाथ धाम के साथ जिस प्रकार प्रदेश के मुखिया स्तर हीन राजनीति कर रहे है और हिंदुओं की भावनाओं को आहत कर रहे हैं, उससे हिंदू जनमानस के मन में काफी आक्रोश है। गर्ग ने कहा की पहले तो मुख्यमंत्री दिल्ली जाकर केदारनाथ धाम ट्रस्ट के नाम से मंदिर की आधारशिला रखते है, जिसमें बाबा केदारनाथ से शीला भी ले जाते है और जब कांग्रेस और हिंदू जनमानस व केदारनाथ की जनता मुख्यमंत्री धामी के उक्त कृत्य का विरोध करती है तो मुख्यमंत्री आनन फानन में कानून बनाने की बात करते हैं।
इससे स्पष्ट होता है की भाजपा अपनी गलतियों पर प्रदा डालने का प्रयास कर रही है।
More Stories
नगर आयुक्त ने दिए दीपावली से पूर्व सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश। बाजारों में रात्रि में चलेंगे कचरा कलेक्शन वाहन।
बैरागी कैंप पार्किंग ठेका विवाद: अवैध पार्किंग से होने वाली अवैध कमाई को लेकर भाजपा के दो पूर्व मंत्रियों की नूरा कुश्ती का खेल।
ललित नारायण मिश्र ने किया सीडीओ का पदभार ग्रहण। कहा सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का आमजन तक पहुंचना एवम् सफल क्रियान्वयन रहेगी प्राथमिकता।