Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

कांग्रेस पार्षदों के जनहित के प्रस्तावों पर लोनिवि द्वारा निर्माण कार्य शुरू नहीं होने पर भड़के कांग्रेस कार्यकर्ता। ज्ञापन सौंप दी चेतावनी।

सुनील मिश्रा

हरिद्वार। जिला महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा लोक निर्माण विभाग कार्यालय में अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा गया।
इस मौके पर जिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि दो माह पूर्व भी जनहित कार्यों के लिए विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया था लेकिन आज भी स्थिति जस की तस है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही कांग्रेस पार्षदों के जनहित के प्रस्तावों पर निर्माण कार्य नहीं शुरू किए गए तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा। पूर्व प्रदेश महासचिव वरुण बालियान और वरिष्ठ नेता मनोज सैनी ने कहा कि अधिकारी भाजपा के दबाव में काम कर रहे हैं और भेदभावपूर्ण रवैया अपना रहे है अगर जल्द ही कांग्रेस पार्षदों के कार्य नहीं किए गए तो लोनिवि कार्यालय पर प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। पार्षद हिमांशु गुप्ता और सोहित सेठी ने कहा कि हमारे द्वारा दिए गए निर्माण कार्यों पर अगर लोनिवि द्वारा जल्द ही कार्रवाई नहीं की तो धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे। पार्षद विवेक भूषण विक्की और नौमान अंसारी ने कहा कि लोनिवि अधिकारी भाजपा के इशारे पर काम कर रहे हैं और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के साथ भेदभाव कर रहे हैं। पार्षद प्रतिनिधि पुनीत कुमार और ऋषभ वशिष्ठ ने कहा कि लोनिवि अधिकारी जनहित के कार्यों को भाजपा के चश्मे से न देखें।
ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा और पार्षद प्रतिनिधि अकरम अंसारी ने कहा कि लोनिवि अधिकारीयों ने अगर अपनी कार्यशैली नहीं बदली तो कांग्रेस बड़े आंदोलन को बाध्य होगी। इस मौके पर मुख्य रूप से अजय गिरी, हिमांशु राजपूत,गौरव गोस्वामी, शिवा लोधी, अंकित चौधरी, अनंत पांडे आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!