
सुनील मिश्रा
हरिद्वार। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा पिछले 8 सालों से देश की गरीब जनता से जीएसटी के नाम पर की जा रही भारी लूट के बाद मोदी सरकार द्वारा विगत 23 सितम्बर से जीएसटी की नई दरों के घोषित करने के बाद धर्म नगरी हरिद्वार के पिछले 24 साल से स्थानीय विधायक मदन कौशिक और नगर निगम की महापौर श्रीमती किरण जैसल द्वारा विगत दिनों चंद्राचार्य चौक पर जिस प्रकार से मोदी सरकार द्वारा किए गए जीएसटी रिफॉर्म को लेकर भ्रमित और गुमराह किया गया उसी को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज चंद्राचार्य चौक पर व्यापारियों के समक्ष मोदी सरकार, नगर विधायक मदन कौशिक और महापौर किरण जैसल आदि की पोल खोलते हुए जीएसटी दरों में कमी को व्यापारियों और जनता के साथ धोखा बताते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने पिछले 8 वर्ष तक देश की गरीब जनता व्यापारियों का आर्थिक शोषण किया है।
नगर निगम चुनाव में वार्ड 19 खन्ना नगर से पार्षद पद की प्रत्याशी रही कांग्रेस नेत्री आयुषी टंडन के संयोजन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जीएसटी दरों में कमी को लेकर चंद्राचार्य चौक क्षेत्र में व्यापारियों के बीच जागरूकता अभियान चलाया और केंद्र सरकार द्वारा 8 साल बाद जीएसटी में राहत दिए जाने को नाकाफी बताते हुए व्यापारियों के साथ धोखा करने का आरोप लगाया। वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व सभासद अशोक शर्मा, महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग, वरूण बालियान, मनोज सैनी ने कहा कि महंगाई कम करने वादा कर सत्ता में आयी भाजपा ने लगातार सत्ता में रहने के बावजूद महंगाई कम करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया। लोग लगातार खाद्य पदार्थो, पेेट्रोल, डीजल सहित तमाम जरूरत की चीजों के बढ़ते दामों से जूझते रहे। जीएसटी लागू करने के 8 साल बाद चुनाव नजदीक देखकर भाजपा ने जनता को छलने के लिए जीएसटी दरों में कमी की है। दीपक टंडन एवं आयुषी टंडन ने कहा कि केंद्र सरकार ने जीएसटी के नाम पर 8 वर्षों तक आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के साथ धोखा किया। कांग्रेस द्वारा लगातार जीएसटी की वजह से लोगों पर पड़ रही महगाई की मार के मुद्दे को उठाया गया लेकिन अब चुनाव नजदीक देखकर सरकार ने जीएसटी दरों में परिवर्तन कर दिया। जरूरत की तमाम चीजों पर भारी भरकम जीएसटी दरों की वजह से गरीब, असहाय, निर्धन परिवार महंगाई से जूझते रहे। लेकिन सरकार पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाती रही। इस दौरान कैश खुराना, सुनील कुमार, जतिन हांडा, आयुषी टंडन, नावेज अंसारी, दिव्यांश शर्मा, विकास चंद्रा, लता जोशी, पार्षद सुनील कुमार, हिमांशु गुप्ता, रोहित सेठी, ऋषभ वशिष्ठ, तरुण व्यास, वरुण बालियान, समर्थ अग्रवाल, दिव्यांश अग्रवाल, आशु भारद्वाज, आशु श्रीवास्तव, रीना, सुमन तनेजा, अंजू द्विवेदी, मंजू गोस्वामी सहित कई कांग्रेस शामिल रहे।
More Stories
देर रात एसएसपी की बड़ी कार्यवाही। कनखल थाना प्रभारी और उपनिरीक्षक मनदीप सिंह लाइन हाजिर, 6 अन्य उपनिरीक्षकों को भी किया इधर से उधर।
अन्तरष्ट्रीय बालिका दिवस पर 5 बेटियों को बनाया एक दिन के लिए प्रशासनिक अधिकारी, सुनी फरियादियों की फरियाद।
जमीनी विवाद में पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने विपक्षी को फंसाने के लिए खुद रची अपनी ही हत्या की साजिश, गिरफ्तार।