
मनोज सैनी
हरिद्वार। नगर पालिका परिषद हरिद्वार के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान में महानगर कांग्रेस हरिद्वार के अध्यक्ष श्री सतपाल ब्रह्मचारी जी को हरियाणा की सोनीपत लोकसभा सीट से सांसद निर्वाचित होने पर कांग्रेस वरिष्ठ कांग्रेस नेता एडवोकेट अरविंद शर्मा और ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा के साथ हरिद्वार के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिरलाघाट पर मां गंगा का दुग्धाभिषेक कर पूजा अर्चना की।
इस अवसर पर अरविंद शर्मा ने कहा कि सतपाल ब्रह्मचारी जमीन से जुड़े नेता हैं। सतपाल ब्रह्मचारी सांसद के रूप में सोनीपत की जनता की आकांक्षाओं को पूरा करेंगे। लोकसभा चुनाव में सतपाल ब्रह्मचारी की जीत पर हरिद्वार में भी हर्ष का माहौल है। सतपाल ब्रह्मचारी की जीत का प्रभाव हरिद्वार में भी पड़ेगा। ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा ने कहा की सोनीपत से सांसद चुने जाने से स्पष्ट है कि सतपाल ब्रह्मचारी जी हरिद्वार में ही नहीं, हरियाणा में भी जनप्रिय नेता है। उनके सांसद बनने से सोनीपत को तो लाभ मिलेगा ही, हरिद्वार में आने वाले निकाय चुनाव में कांग्रेस शानदार प्रदर्शन करेगी और हरिद्वार निगम में कांग्रेस का बोर्ड गठित होगा।
विकास चंद्रा ने हरिद्वार के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए कहा कि बड़ी संख्या में हरिद्वार के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोनीपत में चुनाव प्रचार में हिस्सा लिया और उनका मनोबल बढ़ाया। इस अवसर पर महिला महानगर कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती लता जोशी, तरुण व्यास, नीरव साहू, रजत जैन, वीरेंद्र भारद्वाज, त्रिपाल शर्मा, विवेक भूषण विक्की, शुभम जोशी, सचिन पालीवाल, दीपक पांडे, यश शर्मा, अनुज चौधरी, ललित सैनी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
More Stories
सिडकुल स्थित एचएमटी ग्रांड होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 महिलाएं और 3 युवक गिरफ्तार।
ऑटो रिक्शा यूनियन के प्रधान ने लगाया यूनियन कार्यालय पर जबरन कब्जा करने का आरोप।
सैनी आश्रम, ज्वालापुर प्रकरण में नया अपडेट। कूट रचित दस्तावेज और षडयंत्र के तहत समाज के चंद जयचन्दों ने रजिस्टर्ड करवायी “प्रबंध समिति, सैनी आश्रम, ज्वालापुर” नाम की नई संस्था।