Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।

सुनील मिश्रा

हरिद्वार। जिला महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार द्वारा देवपुरा चौक पर उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर मिठाई बांटकर खुशी मनाई।
इस मौके पर जिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कांग्रेस की जीत से साफ है जनता भाजपा से परेशान हैं और आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस भारी बहुमत से उत्तराखंड में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में जीत दर्ज करेगी।
महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष संतोष चौहान और वरिष्ठ नेता सोम त्यागी ने कहा कि उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा सरकार में महिलाओं पर हुए अत्याचार के विरोध में कांग्रेस की जीत से साफ है भाजपा की विदाई तय है। पूर्व पार्षद राजीव भार्गव और महानगर कांग्रेस महासचिव तरूण व्यास ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कांग्रेस की जीत से साफ है जनता ने उत्तराखंड से भाजपा की विदाई का मन बना लिया है। पार्षद महावीर वशिष्ठ और पार्षद प्रतिनिधि पुनीत कुमार ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कांग्रेस की जीत से कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह और खुशी की लहर है। पार्षद विवेक भूषण विक्की और पार्षद सोहित सेठी ने कहा कि कांग्रेस की जीत से पूरे उत्तराखंड में खुशी की लहर हैं। पार्षद प्रतिनिधि पुनीत कुमार और युवा नेता अजय गिरी ने कहा कि भाजपा सरकार में फैले भ्रष्टाचार, महिला अपराध के विरोध में उत्तराखंड की जनता ने भाजपा को मुंह तोड़ जवाब दिया है।
इस मौके पर मुख्य रूप से विजय प्रजापति, पार्षद प्रतिनिधि अकरम अंसारी, एनएसयूआई अध्यक्ष याज्ञिक वर्मा,अरूण राघव,ओम मलिक ,हिमांशु राजपूत,आशीष भारद्वाज,ऋषभ अरोड़ा,आशु श्रीवास्तव,करन सिंह राणा, मोहित अरियाल, गौरव गोस्वामी आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

Share
error: Content is protected !!