Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

कांग्रेसजनों ने धराली हादसे पर जताया दुःख। कहा सरकार समय रहते अलर्ट होती तो लोगों को बचाया जा सकता था।

सुनील मिश्रा

हरिद्वार। ज्वालापुर स्थित महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष संतोष चौहान जी के निवास स्थान एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन कर धराली, उत्तरकाशी में आई आपदा की त्रासदी को लेकर दुख व्यक्त किया गया।
इस मौके पर जिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ कांग्रेस अध्यक्ष मुरली मनोहर ने धराली की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि सरकार अगर समय रहते अलर्ट होती तो लोगों को बचाया जा सकता था। दोनों पदाधिकारियों ने धामी सरकार से आह्वान करते हुए कहा कि धामी जी उत्तराखंड देवभूमि पर तरस खाओ और इसके धार्मिक स्वरूप को पर्यटक स्थलों का स्वरूप देकर इसकी देवभूमि की पहचान का स्वरूप नष्ट ना करो। कहा कि धामी सरकार पूंजीपतियों के आगे नतमस्तक है और विश्वविख्यात देवभूमि उत्तराखंड को पर्यटन स्थल में तब्दील कर देवस्थानों को पिकनिक स्थलों में बदल रही है।
पूर्व महिला आयोग अध्यक्ष संतोष चौहान और वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज सैनी ने कहा कि धराली की घटना से पूरा देश चिंतित हैं और राहत सामग्री व रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर चिंता व्यक्त की। कहा कि धराली गांव, खीर गंगा का पुराना बगड़ और थाला हैं लेकिन पर्यटन और विकास की आधुनिकता के चलते नीचे जहां घराट थे वहां गौराचन रहा होगा। नदी का प्राकृतिक बाढ़ क्षेत्र वहां अब अधिकांश होमस्टे, लग्जरी होटल व आधुनिक बिल्डिंगें बन चुकी हैं और यदि इसी प्रकार पहाड़ में अनियंत्रित विकास होता रहा तो आने वाले समय में इससे भी बड़ी आपदा आ सकती है। इस मौके पर मुख्य रूप से हिमांशु राजपूत, मनीष गुप्ता उपस्थित रहे।

Share
error: Content is protected !!