Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

कनखल स्थित शंकराचार्य जी के आश्रम पहुंचे कांग्रेसी, कहा हिंदुओं के राजा जगद्गुरु शंकराचार्य जी का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा हिन्दू समाज।

ब्यूरो

हरिद्वार। प्रयागराज में हिन्दुओं के राजा ज्योतिष पीठ के जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी के कनखल स्थित आश्रम में पहुंचकर उनके शिष्य कमलेश पांडेय जी से मिलकर उत्तरप्रदेश की योगी और केंद्र सरकार की मोदी सरकार के खिलाफ आक्रोश प्रकट किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज सैनी और पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा ने कहा कि माघ मेले में शंकराचार्य जी और उनके शिष्यों के साथ उत्तर प्रदेश सरकार की पुलिस और प्रशासन द्वारा की गई अभद्रता हिंदुओं की आस्था पर चोट करना है। ये शंकराचार्य जी का अपमान नहीं बल्कि देश के करोड़ों हिंदुओं का अपमान है और हिन्दू धर्म इस अपमान को बर्दाश्त नहीं करेगा। युवा नेता अखिल शर्मा त्यागी और मनोज जाटव ने कहा कि मुगलशासको के समय ब्राह्मणों को अपने जनेऊ की रक्षा करनी पड़ती थी।
आज खुद को सनातनी सरकार कहने वाली सरकार से ब्राह्मणों को अपनी शिखा की रक्षा करनी पड़ेगी। हिंदुओं और भगवान राम के नाम पर सत्ता में आई सरकार अब राम के नाम पर राजनीतिक व्यापार और सत्ता के मद में चूर हिंदुओं के राजा के अपमान करने से भी नहीं डर रही है।
उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकारें हिंदुओं के खिलाफ ही कार्य कर रही है, उन्हें सिर्फ हिन्दू धर्म में आस्था के हिंदुओं का वोट चाहिए। शंकराचार्य जी के शिष्य कमलेश पांडेय जी ने बताया कि योगी सरकार को शंकराचार्य जी के अपमान की कीमत चुकानी पड़ेगी। अब पूरा हिंदू समाज शंकराचार्य जी के समर्थन में उतर आया है और उन्होंने योगी सरकार के ख़िलाफ़ बिगुल बजा दिया है। योगी सरकार द्वारा शंकराचार्य जी को लगातार मिल रहे नोटिस से स्पष्ट है कि भाजपा सरकार हिन्दू विरोधी ही नहीं हिंदुओं के भी अपमान करने से नहीं बाज नहीं आ रही है।

Share
error: Content is protected !!