Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

इस वार्ड में दोबारा निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेसियों ने मुख्य चुनाव आयुक्त को सौंपा ज्ञापन। मतदाताओं के नाम गायब होने व दोषियों के खिलाफ की कानूनी कार्यवाही की मांग।

ब्यूरो

निकाय चुनाव में वोटर लिस्टों से मौहल्ले के मौहल्लों के मतदाताओं के नाम गायब होने व दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग को लेकर कांग्रेसियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील कुमार से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा। वहीं वार्ड 23 खुड़बुडा में दोबारा मतपत्रों की गिनती की जाये या दोबारा वहां पर निकाय चुनाव कराये जाये की भी मांग की गई।
यहां पूर्व विधायक राजकुमार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील कुमार से एक प्रतिनिधिमन्डल मिला। इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि इस बार निकाय चुनाव में वोटर लिस्टों में काफी गडबडी हुई थी और इसी के साथ जो लिस्टों में नाम थे उन नाम में पिता व पति का नाम गलत लिखे हुए थे और कई घंटों लाईन में लगने के बाद लोगों को वोट डालने से वंचित रहना पडा और जिससे लोगों में रोष बना हुआ है। उन्होंने कहा कि नगर निगम, नगर पालिका की लिस्टों को दोबारा से बनाया जाये तथा जिन लोगों ने वोटर लिस्ट बनाई है उसकी जांच कर उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाये क्योंकि किसी को वोट से वंचित रखने का अधिकारी किसी को नहीं है।
इस अवसर पर महानगर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा है कि वोटर लिस्ट एक जगह बैठकर बनवाई गई है जिसमें जो लोग वहां रहते ही नहीं है उनके नाम वोटर लिस्ट में है और जो क्षेत्र में रहते है उनके नाम वोटर लिस्टों से गायब है और जो जांच का विषय है। इस अवसर पर मुख्य चुनाव आयुक्त से पूर्व विधायक राजकुमार व पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने वार्ड 23 खुडबुडा पार्षद के चुनाव के निर्णय के विरूद्ध आपत्ति दर्ज की है। उन्होंने कहा कि लक्ष्मी कौर ने वार्ड 23 से चुनाव लडा था जिमें कुल 3530 दर्शायें गये मतदान में कुल मत 3707 दर्शाये गये है। उन्होंने कहा कि 172 मत पत्र अधिक दर्शाकर प्रार्थनी की प्रतिद्वंदी विमला गौड को विजय घोषित किया गया तथा आयोग की वेबसाइट पर मतगणना के पश्चात लक्ष्मी कौर को विजयी घोषित किया गया।
उन्होंने मांग की है कि वार्ड 23 खुडबुडा में दोबारा से मतपत्रों की गिनती की जाये और दोबार से यहां पर चुनाव कराये जाये। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में पूर्व विधायक राजकुमार, पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व अधिवक्ता सुंदर सिंह पंुडीर, पार्षद अर्जुन सोनकर, निखिल कुमार प्रमोद कुमार, बिरेन्द्र बिष्ट अनिल क्षेत्री, गुलशन, बिजेन्द्र चौहान, लक्ष्मी कौर, इंतजार, सुशील कुमार, अनूप रावत, दुर्गा सिंह रावत, राजेन्द्र सिंह आदि लोग शामिल रहे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!