
मनोज सैनी
हरिद्वार। उत्तराखण्ड की धामी सरकार द्वारा रोशनाबाद स्थित वंदना कटारिया स्पोर्ट्स स्टेडियम का नाम बदलने के विरोध में स्टेडियम के बाहर चल रहे धरने प्रदर्शन के 7वें जिला महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार के बैनर तले सभी कांग्रेसी पैदल मार्च के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच, जहां उन्होंने जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव कर जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में अपर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर धरना प्रदर्शन कार्यक्रम के संयोजक पूर्व प्रदेश महासचिव वरूण बालियान ने कहा की हमारी भाजपा सरकार से ये लडाई मात्र स्टेडियम के नाम को लेकर नहीं बल्कि उस सोच से है जो दलितों को आज भी बराबरी का सम्मान नहीं देना चाहती। पूर्व लोकसभा प्रत्याशी वीरेंद्र रावत व महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि अगर जल्द ही सरकार ने स्टेडियम का नाम बदलने का शासनादेश वापिस नहीं हुआ तो कांग्रेस पूरे जिले में आंदोलन का विस्तार करेगी। विधायक ममता राकेश और फुरकान अहमद ने कहा कि भाजपा सरकार तानाशाही रवैया अपना कर हरिद्वार की बेटी वंदना कटारिया का अपमान करने का काम कर रही है।
विधायक वीरेंद्र जाती और प्रदेश कांग्रेस एससी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मदन लाल ने कहा कि भाजपा सरकार के इस फैसले से साफ है कि भाजपा सरकार दलित विरोधी, महिला विरोधी व खिलाड़ी विरोधी हैं।
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव अफाक ने कहा कि भाजपा सरकार कांग्रेस के समय के स्टेडियम का नाम बदलने में विश्वास करती है न कि खुद का नया बनाने में, अगर जल्द ही सरकार ने शासनादेश वापिस नहीं लिया तो कांग्रेस बड़े आंदोलन को बाध्य होगी।
पूर्व अध्यक्ष महिला आयोग संतोष चौहान और महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंजू मिश्रा ने कहा कि वंदना कटारिया ने हरिद्वार के छोटे से गांव रोशनाबाद से पूरे देश को गौरवान्वित किया लेकिन शर्म की बात है कि भाजपा सरकार ने देश की बेटी का अपमान करने का काम किया है।
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पूर्व सांसद इशम सिंह व सीपी सिंह ने कहा की भाजपा सरकार में दलितों के हित सुरक्षित नहीं है।
ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से वरिष्ठ नेता ओपी चौहान, तीर्थ पाल रवि, दिनेश कुमार, महेश प्रताप राणा, अरविंद शर्मा एडवोकेट, कैलाश प्रधान, कुंवर सिंह बिष्ट, अक्षय नागपाल, चौधरी करतार सिंह खारी, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैश खुराना, इंडिया गठबंधन से सपा नेता चंद्रशेखर यादव, महंत शुभम गिरी, जिलाधृयक्ष साजिद अंसारी, विधानसभा अध्यक्ष यूथ कांग्रेस तुषार कपिल, पार्षद हिमांशु गुप्ता, सोहित सेठी, विवेक भूषण विक्की, सुनील कुमार सिंह, मनोज सैनी, विरेंद्र श्रमिक, नौमान अंसारी, अकरम अंसारी, राजीव भार्गव, सन्नी कुमार, सुमित त्यागी, अमरदीप रोशन, लक्ष्य चौहान, इदरीश, गुलसन्वर चौधरी, प्रीतम बर्मन, विनोद तोमर, शौकत अली चीचू, नितिन तेश्वर, तरुण व्यास, अयान सैफी, अमित चंचल, सुमन अग्रवाल, शशि झा, रचना शर्मा, पूर्व महिला अध्यक्ष विमला पाण्डेय, दीपक टंडन, शुभम जोशी, राव फरमान, प्रदीप कुमार, महेश बर्मन, ओम मलिक, मोहन राणा, रिजवान, नौशाद पठान, जासिद अंसारी, जावेद खान, सतेंद्र वर्मा, दीपांशु बालियान, मनजीत नौटियाल, भूपेंद्र वशिष्ठ, प्रशांत चौहान, समर्थ अग्रवाल,अज्जू, उदयवीर चौहान, महबूब आलम,बी एस तेजियान, पिंकी राठौर, नरेश प्रधान, संदीप रोशन, राहुल चौधरी, उदीत , शिवम खेवडिया, हेमंत, आदी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
More Stories
हरिद्वार में आयोजित हुआ आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं का नियुक्ति पत्र वितरण समारोह, 7 जनपदों में नवनियुक्त 2258 कार्यकत्रियों और सहायिकाओं को दिए नियुक्ति पत्र।
अवैध खनन के खिलाफ जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही, बद्री केदार स्टोन क्रेशर सीज करने के साथ 21,16,800/- का अर्थदण्ड अधिरोपित।
पूर्णाहुति के साथ श्रीमद् भागवत कथा का हुआ समापन।