Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

ज्वालापुर के प्रसिद्ध गुघाल मेले में उमड़ी लोगों की भीड़। पवित्र छड़ी की पूजा अर्चना कर भक्तों ने गोगा महाराज जी का लिया आशीर्वाद।

सुनील मिश्रा

हरिद्वार। ज्वालापुर के पांडे वाला मैदान में श्री पंचायती धडा फिराहेडियान के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय गुघाल मेले के आज दूसरे दिन रविवार को मेले में आये हजारों लोगों ने प्राचीन सिद्ध पीठ गोगा म्हाडी स्थान पर रखी गई। पवित्र छड़ी की पूजा अर्चना कर गोगा महाराज जी का आशीर्वाद लिया।

वही मंदिर में आज रविवार को मेले के दूसरे दिन सुबह से ही प्रसाद चढ़ाने वाले भक्तों की भारी भीड़ जमा होने लगी। मनोकामना पूर्ण होने पर लोगों ने लाइन में खड़े होकर गोगा म्हाडी जी की पवित्र छड़ी पर झंडा निशान एवं प्रसाद चढ़ाते हुए गोगा महाराज जी का आशीर्वाद लिया। इस दौरान मेले में सर्वाधिक भीड़ स्थानीय शहरी लोगों एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों की रही तो वहीं मेले में जनप्रतिनिधियों राजनीतिक दलो से जुड़े लोगो गणमान्य नागरिकों धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारीयों ने मेले में पहुंच कर गोगा महाराज जी का आशीर्वाद लिया। मेले के दौरान महिलाओं एवं बच्चों ने मेले में लगे इलेक्ट्रॉनिक मनोरंजक झूलों का भरपूर आनंद लेते हुए टिक्की चाट पकौड़ी जलेबी आइसक्रीम एव चटपटे गोल-गप्पो का मजेदार स्वाद लिया तो महिलाओं ने गृह उपयोगी सामान एवं सौंदर्य प्रसाधन सामग्री की जमकर खरीदारी की। इस दौरान पूरे मेला परिसर क्षेत्र को धड़ा पंचायत कमेटी द्वारा रंगीन विद्युत झालरों के द्वारा रोशनी कर भव्य रूप से सजाया गया। मेले में महिला पुलिस एवं पुलिस के जवानों द्वारा की गई कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लोगों ने देर रात तक मेले का जमकर आनंद लिया। मेला कार्यक्रम को सफल बनाने में पंचायती धड़ा के अध्यक्ष पं उमाशंकर वशिष्ठ मंत्री सचिन कौशिक मेला संयोजक महेश तुम्बडिया कोषाध्यक्ष अनिल कौशिक व्यवस्थापक सुधीश श्रोत्रिय विपुल मिश्रौटे प्रदीप निगारे मधुकांत श्रोत्रिय संजय खजान के उमेश कौशिक निर्मल गोस्वामी आदि कमेटी के लोग शामिल रहे।

Share
error: Content is protected !!