
मनोज सैनी
देहरादून। जिसकी सम्भावना थी आखिरकार होली के त्यौहार बीतने के बाद उत्तराखंड सरकार के वित्त, शहरी विकास और संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपने शासकीय आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में यह घोषणा की।
गौरतलब है कि विधानसभा में उनके बयान को लेकर उत्तराखंड में उनके खिलाफ माहौल बना हुआ था। प्रेस वार्ता के दौरान अग्रवाल ने बताया कि आज सुबह वह रामपुर तिराहा शहीद स्मारक पहुंचे, जहां उन्होंने आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का आभार व्यक्त किया।
जिन्होंने उत्तराखंड राज्य का निर्माण किया और वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी धन्यवाद किया जो राज्य को संवार रहे हैं। अग्रवाल ने अपने इस्तीफे के कारणों के बारे में कहा, “उत्तराखंड को बनाने में जिसने अपनी भूमिका निभाई, लाठियां खाई, आज उन्हें एक उत्तराखंड आंदोलनकारी होने के बावजूद टारगेट किया जा रहा है।
उन्होंने कहा मेरे जैसे एक आंदोलनकारी को, मेरी बात को जिस तरह से तोड़-मरोड़कर पेश किया गया, उससे मैं बहुत दुखी और आहत हूं”। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सरकार अच्छा कार्य कर रही है। मेरी इच्छा है कि मेरा प्रदेश आगे बढ़े। मैं इस प्रदेश को आगे बढ़ाने में जो भी योगदान होगा, वह मैं देने को तैयार हूं
उन्होंने रोते हुए कहा कि इसलिए मैंने आज निर्णय लिया है कि मैं अपने पद से त्यागपत्र दूं”।अग्रवाल ने बताया कि वह अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री को सौंपने जा रहे हैं।
More Stories
कल निरंजनी अखाड़े में होगी सभी अखाड़ों की बैठक, घोषित की जायेंगी 2027 के अर्धकुंभ मेले की तिथियां।
हरिद्वार की अधिष्ठात्री मायादेवी की पूजा-अर्चना व हवन के साथ ही अर्धकुंभ मेले व पवित्र छड़ी यात्रा की तैयारियां हुई शुरू।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में “लेट्स टॉक” अभियान के अंतर्गत विश्व आत्महत्या रोकथाम सप्ताह पर विशेष कार्यक्रम आयोजित।