
मनोज सैनी
हरिद्वार। कांवड़ यात्रा जैसे-जैसे अपने तीसरे चरण में आगे बढ़ रही है वैसे-वैसे पुलिस के समक्ष नई-नई चुनौतियां सामने आ रही हैं। डाक कांवड़ियों की बड़ी-बड़ी गाड़ियां लगातार आ रही है किसी एक गाड़ी के थोड़ा रुकने पर काफी लंबी लाइन लग जा रही है। डाक कांवड़ यात्रा में पथरी क्षेत्रांतर्गत एक भोले की गाड़ी आगे नहीं बढ़ी तब पूछने पर बताया कि “ड्राइवर कहीं गया है और हम को चलानी आती नहीं, हम लोग खुद बहुत परेशान हैं” इस पर थानाध्यक्ष पथरी रविंद्र कुमार द्वारा स्वयं ट्रैक्टर चलाकर ट्रैफिक सुचारू किया गया।
भोले बहुत खुश हुए और जयकारों के साथ थानाध्यक्ष पथरी के साथ सभी ने फोटो खिंचवाई।
More Stories
बच्चा चोर गिरोह का भांडाफोड़: सो रही मां के बगल से चुरा ले गई थी 03 माह का बच्चा, 4,90,000 में हुआ था सौदा।
परिवहन विभाग द्वारा हेलमेट के प्रति चलाया गया जागरूकता अभियान, काटे 100 दुपहिया वाहनों के चालान।
महानगर कांग्रेस ने किया “वोट चोर – गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत।