
मनोज सैनी
हरिद्वार। कांवड़ यात्रा जैसे-जैसे अपने तीसरे चरण में आगे बढ़ रही है वैसे-वैसे पुलिस के समक्ष नई-नई चुनौतियां सामने आ रही हैं। डाक कांवड़ियों की बड़ी-बड़ी गाड़ियां लगातार आ रही है किसी एक गाड़ी के थोड़ा रुकने पर काफी लंबी लाइन लग जा रही है। डाक कांवड़ यात्रा में पथरी क्षेत्रांतर्गत एक भोले की गाड़ी आगे नहीं बढ़ी तब पूछने पर बताया कि “ड्राइवर कहीं गया है और हम को चलानी आती नहीं, हम लोग खुद बहुत परेशान हैं” इस पर थानाध्यक्ष पथरी रविंद्र कुमार द्वारा स्वयं ट्रैक्टर चलाकर ट्रैफिक सुचारू किया गया।
भोले बहुत खुश हुए और जयकारों के साथ थानाध्यक्ष पथरी के साथ सभी ने फोटो खिंचवाई।
More Stories
ऑटो रिक्शा यूनियन के प्रधान ने लगाया यूनियन कार्यालय पर जबरन कब्जा करने का आरोप।
सैनी आश्रम, ज्वालापुर प्रकरण में नया अपडेट। कूट रचित दस्तावेज और षडयंत्र के तहत समाज के चंद जयचन्दों ने रजिस्टर्ड करवायी “प्रबंध समिति, सैनी आश्रम, ज्वालापुर” नाम की नई संस्था।
केंद्रीय चुनाव प्रभारी ने की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित 8 राष्ट्रीय परिषद सदस्यों की घोषणा।