![](https://apnelognews.com/wp-content/uploads/2024/07/Compress_20240729_131507_7029-1024x1488.jpg)
मनोज सैनी
हरिद्वार। कांवड़ यात्रा जैसे-जैसे अपने तीसरे चरण में आगे बढ़ रही है वैसे-वैसे पुलिस के समक्ष नई-नई चुनौतियां सामने आ रही हैं। डाक कांवड़ियों की बड़ी-बड़ी गाड़ियां लगातार आ रही है किसी एक गाड़ी के थोड़ा रुकने पर काफी लंबी लाइन लग जा रही है। डाक कांवड़ यात्रा में पथरी क्षेत्रांतर्गत एक भोले की गाड़ी आगे नहीं बढ़ी तब पूछने पर बताया कि “ड्राइवर कहीं गया है और हम को चलानी आती नहीं, हम लोग खुद बहुत परेशान हैं” इस पर थानाध्यक्ष पथरी रविंद्र कुमार द्वारा स्वयं ट्रैक्टर चलाकर ट्रैफिक सुचारू किया गया।
भोले बहुत खुश हुए और जयकारों के साथ थानाध्यक्ष पथरी के साथ सभी ने फोटो खिंचवाई।
More Stories
नगर निगम हरिद्वार की निर्वाचित मेयर किरण जैसल और 60 पार्षदों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ।
कांग्रेसी नेताओं ने दी पुलिस को चेतावनी। कहा भाजपा नेताओं के दबाव में पार्टी के निर्दोष कार्यकर्ताओं पर झूठा मुकदमा दर्ज किया तो बड़े आंदोलन को बाध्य होगी कांग्रेस।
हिस्ट्री शीटर (जिला बदर) के समर्थन में उतरे भाजपाई, नाजायज दबाव बनाने हेतु पार्षद अपने समर्थकों के साथ कनखल थाने में जुटे।