ब्यूरो
हरिद्वार। महिला सम्मान की बात करने वाली और “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” का खोखला नारा देने वाली भाजपा का असली चेहरा एक बार फिर देश की जनता के सामने आ गया, जब उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू ने भाजपा की एक बैठक में कहा कि “बिहार में 20-25 हजार में लड़की मिल जाती है” वाले बयान ने राजनीतिक हलकों में तूफान मचा दिया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनोज सैनी ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि रेखा आर्य के पति द्वारा दिया गया बयान न केवल महिलाओं के प्रति भाजपा नेताओं की घटिया सोच को दर्शाता है, वहीं बिहार की महिलाओं का भी अपमान है।
उन्होंने कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि जिनके पति की ऐसी महिला विरोधी सोच हो, उसे मंत्री पद पर बने रहने का कोई हक नहीं है। उन्होंने कहा कि अंकिता हत्याकांड में शामिल भाजपा के वीआईपी नेताओं को बचाने वालों की महिला विरोधी सोच ही भाजपा की सोच है। इनका महिलाओं के प्रति इनका असली चेहरा अब जनता जान चुकी है।

More Stories
वरिष्ठ नागरिकों के लंबे अनुभव का उपयोग सामाजिक हित में किया जाना चाहिए़: नवीन चंद्र वर्मा
ठंड भी नहीं रोक सकी श्रृद्धालुओं की आस्था के कदम, मौनी अमावस्या पर पवित्र हर की पैड़ी में कर रहे स्नान।
सैनी आश्रम को हड़पने और खुर्द-बुर्द करने की बदनीयत से कूटरचित दस्तावेज तैयार कर पंजीकृत कराई संस्था हुई निरस्त। समाज की धरोहर को किसी भी कीमत पर खुर्द बुर्द नहीं करने दिया जाएगा: मनोज सैनी