Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

पत्रकार पर झूठा मुकदमा करने एवं अदालत द्वारा बाई इज्ज़त बरी करने पर आरोपियों और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग।

मनोज सैनी

प्रदेश के एक वरिष्ठ पत्रकार पर झूठा मुकदमा करने और उन्हें अदालत द्वारा बाई इज्ज़त बरी करने के बाद स्टेट यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के प्रदेश अध्यक्ष शंकर दत्त शर्मा ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी को आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने एवं दोषियों को दण्डित करने के लिए एक ज्ञापन प्रेषित किया है।
मुख्यमंत्री धामी को भेजे ज्ञापन में शंकर दत्त शर्मा ने लिखा है कि श्रीनगर/कीर्तिनगर गढवाल के वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र गौड़ द्वारा अवैध खनन् करने को लेकर दैनिक अखबार मे खबर छापने पर राणीहाट, नैथाणा मे सचालित खननकर्ता एवं प्रशासन ने उन पर अवैध वसूली को लेकर मुकदमा किया था जो वर्ष 2018 से अदालती मुकदमा लड़ रहा था लेकिन पत्रकार देवेन्द्र गौड़ के पास प्रशासन और खननकर्ता के खिलाफ कई सबूत् मोबाईल रिकार्डिंग,सूचना के आधार पर एकत्रित की गई जानकारियां, अवैध खनन् की फोटोग्राफ थे जिनको अदालत ने स्वीकारते हुए उन्हें दोशमुक्त किया है।
महोदय आपकी कार्यछमता, दक्षता एवं भ्रष्टाचार पर धर्मयुद्ध लड़ने वाली सरकार आपका स्लोगन है।
उसी पर अमल करते हुए बेकसूर हमारे साथी पत्रकार ,एवं पत्रकारों की भावना को समझते हुए भ्रष्टाचारीयों के खिलाफ जरूर कारर्वाई करेंगे और हमारे साथी का जो झूठे मुकदमे पर धन व्यय हुआ है उसकी भरपाई करने की जरूर कृपा करेंगे।

Share
error: Content is protected !!