Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में बैकफुट पर आई धामी सरकार। आंदोलनरत युवाओं के बीच जाकर की सीबीआई जांच की घोषणा।

मनोज सैनी

देहरादून। यूकेएसएसएससी पेपर लीक प्रकरण को लेकर धामी सरकार बैकफुट पर आ गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज यू टर्न लेते हुए आंदोलनरत युवाओं के बीच पहुंचे और उन्होंने वहां यूकेएसएसएससी पेपर लीक की सीबीआई जांच की घोषणा कर दी।

कल तक मुख्यमंत्री धामी धरनारत छात्रों को असली छात्र मानने को तैयार नहीं थे और धामी सरकार ने आन्दोलनरत युवाओं के ख़िलाफ़ अपने नेताओं की फौज को मैदान में उतारा, उन्हीं के बीच जाकर आज भाव विभोर हो गए और यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले की सीबीआई जाँच की घोषणा कर दी। इसके साथ ही सीएम ने युवाओं की तीनों शर्तों पर अपनी सहमति देने की बात भी की। इतना ही नहीं युवाओं पर दर्ज मुकदमें वापस करने का भी ऐलान किया। हालांकि पेपर को रद्द करने के मामले में सीएम ने अभी एसआईटी जांच की रिपोर्ट का इंतजार करने की बात कही है। ऐसे में अब युवाओं का आंदोलन समाप्त हो सकता है। बता दें कि आठ दिनों से युवा परेड ग्राउंड के पास बैठकर आंदोलन कर रहे हैं।

 

आज सीएम धामी अचानक युवाओं के बीच पहुंचे और सीबीआई जांच की संस्तुति कर दी। जिसके बाद युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला। सीएम धामी ने कहा कि इतनी गर्मी में युवाओं ने आंदोलन किया, जिसको देखकर वे यहां पहुंचे और युवाओं के साथ होने की बात कही। उन्होंने कहा कि एसआईटी अपनी जांच कर रही है। त्यौहारों का समय है, सभी लोग अपने अपने घर पर जाकर त्यौहार मनाएं।

बता दें कि इससे पहले जिलाधिकारी सविन बंसल और एसएसपी अजय सिंह ने युवाओं से बात की थी। लेकिन युवा सीबीआई जांच की मांग पर अड़े थे। आज आठवें दिन आखिरकार सीएम धामी मौके पर पहुंचे और परीक्षा मामले में चल रही हर कार्रवाई के बारे में युवाओं को बताया है। मुख्यमंत्री ने धरना दे रहे युवाओं को सीबीआई जांच के लिए लिखकर संस्तुति दी है। उन्होंने युवाओं से कहा कि परीक्षा देने वाले छात्रों पर जो भी मुकदमे हैं वो वापस लिए जाएंगे। परीक्षा में पेपर लीक मामले की जांच के लिए प्रदेश सरकार ने एकल सदस्यीय आयोग का गठन किया है। नैनीताल हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति यूसी ध्यानी आयोग के अध्यक्ष होंगे। आयोग एसआईटी की जांच आख्या का संज्ञान लेकर मार्गदर्शन भी प्रदान करेगा।
21 सितंबर को यूकेएसएसएससी ने स्नातक स्तरीय परीक्षा आयोजित की

बता दें कि 21 सितंबर को यूकेएसएसएससी ने स्नातक स्तरीय परीक्षा आयोजित की। लेकिन आधे घंटे में ही प्रश्न पत्र के तीन पन्ने बाहर आ गए। जिसके बाद से युवाओं का आंदोलन जारी है। युवाओं का आरोप है कि पेपरलीक हुआ है, इसे रद्द कर सीबीआई जांच कराई जाए और पेपर दोबारा से कराया जाए। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी खालिद और उसकी बहन को गिरफ्तार किया है।

Share
error: Content is protected !!