Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

जिला निर्वाचन अधिकारी ने लिया स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायज़ा

मनोज सैनी
हरिद्वार। जिला निर्वाचन अधिकारी एवम रिटर्निंग ऑफिसर धीराज सिंह गर्ब्याल ने सोमवार को अधिकारियों के साथ केन्द्रीय विद्यालय पहुंचकर स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने केंद्रीय विद्यालय पहुंचकर स्ट्रॉन्ग क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने ईवीएम सुरक्षा हेतु तैनात सुरक्षा कर्मियों से बात की और सुरक्षा व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि पूरी मुस्तेदी एवम सजगता से स्ट्रॉन्ग रूम की निगरानी की जाए, बिना अनुमति के किसी भी व्यक्ति को स्ट्रॉन्ग रूम परिसर में प्रवेश नहीं करने दिया जाए।
उन्होंने सीसीटीवी कंट्रोल रूम पहुंचकर सीसीटीवी कैमरों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कंट्रोल रूम में तैनात कार्मिकों को निर्देश दिए कि सीसीटीवी के माध्यम से भी 24 घंटे स्ट्रॉन्ग रूम पर पैनी नजर रखी जाए और कंट्रोल रूप में डाटा स्टोरेज व पॉवर ब्रैकअप पर विशेष ध्यान दिया। उन्होंने निर्देश दिए कि दिन प्रतिदिन बढ़ रही गरमी को देखते हुए कंट्रोल रूम का तापमान स्थिर रखा जाए।
इस दौरान उप जिलाधिकारी मनीष सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!