
मनोज सैनी
पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने राजनीति नहीं करने का फैसला किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह से अपने “एक्स” सोशल मीडिया के माध्यम से अनुरोध करते हुए लिखा है की अब वह क्रिकेट पर ही फोकस करना चाहते हैं।
गंभीर ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट में लिखा- मैंने माननीय पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से अनुरोध किया है कि वो मुझे मेरे राजनीतिक कर्तव्यों से मुक्त करें ताकि मैं अपनी आगामी क्रिकेट प्रतिबद्धताओं पर ध्यान केंद्रित कर सकूं। मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को हृदय से धन्यवाद देता हूं। इसके साथ ही उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को टैग करते हुए लिखा- मुझे लोगों की सेवा करने का अवसर देने के लिए, धन्यवाद. जय हिन्द।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गौतम गंभीर राजनीति से इसलिए दूर हो रहे हैं कि दिल्ली में आप और कांग्रेस के गठबंधन के कारण उन्हें पूर्वी दिल्ली में हार नजर आ रही है और दूसरा उन्होंने लोकसभा क्षेत्र में ध्यान देने के बजाय क्रिकेट कमेंट्री में ही ज्यादा ध्यान दिया। इसलिए पूर्वी दिल्ली की जनता उनसे नाराज है।
More Stories
परिवहन विभाग द्वारा हेलमेट के प्रति चलाया गया जागरूकता अभियान, काटे 100 दुपहिया वाहनों के चालान।
देर रात एसएसपी की बड़ी कार्यवाही। कनखल थाना प्रभारी और उपनिरीक्षक मनदीप सिंह लाइन हाजिर, 6 अन्य उपनिरीक्षकों को भी किया इधर से उधर।
14 अक्टूबर को देहरादून में मुख्यमंत्री धामी देंगे 1347 एलटी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र।