Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

ब्लैक टॉप ओवरले का कार्य प्रारंभ होने के कारण प्रेमनगर आश्रम फ्लाई ओवर के नीचे से शंकरचार्य चौक तक अगले 3 दिनों के लिए यातायात हेतु रहेगा प्रतिबंधित।

मनोज सैनी

हरिद्वार। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, पी आई यू-रुड़की के अधिशासी अभियंता अतुल शर्मा ने अवगत कराया है कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 334 पर ब्लैक टॉप ओवरले का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत नारसन बॉर्डर से लेकर सर्वानंद घाट तक संपूर्ण हाईवे के साथ-साथ सभी सर्विस रोड पर भी ओवरले का कार्य किया जाएगा। इसी क्रम में आज रात्रि से प्रेम नगर आश्रम से ऋषिकुल तिराहे से शंकराचार्य चौक तक सर्विस रोड पर कार्य किया जाएगा, जिसके चलते प्रेम नगर आश्रम फ्लाईओवर के नीचे से शंकराचार्य चौक तक जाने वाली सर्विस रोड पर अगले 3 दिन यातायात प्रतिबंधित रहेगा। यातायात पुलिस के सहयोग से यातायात की वैकल्पिक व्यवस्था पूर्ण कर ली गई है इसके पश्चात आज रात 10:00 बजे से यातायात डायवर्सन करते हुए सर्विस रोड कार्य प्रारंभ किया जाएगा।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!