मनोज सैनी
हरिद्वार। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, पी आई यू-रुड़की के अधिशासी अभियंता अतुल शर्मा ने अवगत कराया है कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 334 पर ब्लैक टॉप ओवरले का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत नारसन बॉर्डर से लेकर सर्वानंद घाट तक संपूर्ण हाईवे के साथ-साथ सभी सर्विस रोड पर भी ओवरले का कार्य किया जाएगा। इसी क्रम में आज रात्रि से प्रेम नगर आश्रम से ऋषिकुल तिराहे से शंकराचार्य चौक तक सर्विस रोड पर कार्य किया जाएगा, जिसके चलते प्रेम नगर आश्रम फ्लाईओवर के नीचे से शंकराचार्य चौक तक जाने वाली सर्विस रोड पर अगले 3 दिन यातायात प्रतिबंधित रहेगा। यातायात पुलिस के सहयोग से यातायात की वैकल्पिक व्यवस्था पूर्ण कर ली गई है इसके पश्चात आज रात 10:00 बजे से यातायात डायवर्सन करते हुए सर्विस रोड कार्य प्रारंभ किया जाएगा।

More Stories
मुख्यमंत्री धामी के निर्देशों के क्रम में फर्जी प्रमाण पत्र निर्गत करने वाले के विरुद्ध जिला प्रशासन की सख्त कार्यवाही।
कांग्रेस के नवनियुक्त पदाधिकारियों ने किया गंगा पूजन:देवभूमि में शराब कारोबार सनातन संस्कृति पर कलंक: हरक सिंह रावत
अमेरिकन आश्रम की भूमि पर विश्व सनातन महापीठ की स्थापना कार्यक्रम से पूर्व ही भूस्वामित्व और उपयोग को लेकर स्थानीय लोगों ने उठाए सवाल।