Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

हरिद्वार दौरे के दौरान विभिन्न मुद्दों को लेकर गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ प्रदर्शन कर काले झंडे दिखायेगा युवा कांग्रेस।

ब्यूरो

हरिद्वार। उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी हत्याकांड की उसके माता पिता की इच्छानुसार सुप्रीम कोर्ट के जज की निगरानी में निष्पक्ष सीबीआई जांच की मांग और दोषी भाजपा के वीआईपी नेताओं के खिलाफ कड़ी कार्यवाही, प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मौनी अमावस्या के स्नान पर्व पर हिन्दुओं के राजा शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी महाराज और उनके शिष्यों के साथ हुई अभद्रता, मुनि महाराज की डोली और उनके भक्तों के खिलाफ पुलिस और प्रशासन द्वारा की गई अभद्रता और मुकदमों, उधम सिंह नगर में किसान सुखवंत सिंह द्वारा की गई आत्महत्या की सीबीआई जांच और धामी सरकार के संरक्षण फल फूल रहे भ्रष्टाचार को लेकर मध्य हरिद्वार स्थित कार्यालय पर युवा कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 22 जनवरी को केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी के हरिद्वार दौरे के दौरान उपरोक्त मुद्दों को लेकर युवा कांग्रेस हरिद्वार के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन कर गृहमंत्री को काले झंडे दिखाए जायेंगे।

Share
error: Content is protected !!