Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

चौक बाजार श्री रामलीला समिति के तत्वाधान में धूमधाम के साथ मनाया जाएगा दशहरा महापर्व। जटवाड़ा पुल पर विशाल काय रावण एवं मेघनाथ के पुतलों का होगा दहन।

सुनील मिश्रा

हरिद्वार। श्री रामलीला समिति चौक बाजार ज्वालापुर द्वारा विजयदशमी दशहरा पर्व मनाए जाने की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। श्री रामलीला समिति चौक बाजार ज्वालापुर के तत्वाधान में विराट दशहरा महापर्व हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। शनिवार 12 अक्टूबर को गंग नहर पुल जटवाड़ा मैदान ज्वालापुर में मुख्य अतिथियों की गरिमामयी मौजूदगी में राम रावण युद्ध के बाद रावण एवं मेघनाथ के विशाल पुतलो को दहन किया जाएगा। इस बाबत समिति के अध्यक्ष शशिकांत वशिष्ठ एवं संयोजक सुबोध बंसल ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी रावण पुतला दहन कार्यक्रम से पूर्व मेरठ से आये बाहरी एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा मंच पर नृत्य नाटिका प्रस्तुत करते हुए गीत संगीत के रंगारंग कई आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। कमेटी द्वारा बाहर के कारीगरों से 60 फुट ऊंचा रावण और 50 फुट ऊंचा मेघनाथ का विशाल पुतला तैयार करवाया गया है। कार्यक्रम से पूर्व और कार्यक्रम के बीच जोरदार आतिशबाजी की जाएगी पुतला दहन कार्यक्रम में बाहर से मंगवाई गई फैंसी पटाखा आतिशबाजी इस बार कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र होगी। वही पुतला दहन से पूर्व मैदान में राम एव रावण की युद्ध नाटय लीला का भव्य मंचन किया जाएगा तथा सायंकाल में पुतला दहन किया जाएगा। इस अवसर पर आयोजित पुतला दहन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रदेय स्वामी शरद पुरी जी महाराज श्री मदन कौशिक विधायक हरिद्वार श्री आदेश चौहान विधायक रानीपुर श्री यू सी जैन श्री संदीप जैन श्री उमेश शर्मा विधायक खानपुर को आमंत्रित किया गया है सभी मुख्य अतिथि कार्यक्रम के दौरान मंच पर अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे इस दौरान दशहरा कार्यक्रम को सफल बनाने में रामलीला समिति के अध्यक्ष के अध्यक्ष शशिकांत वशिष्ठ संयोजक सुबोध बंसल महामंत्री शिवम विजय गुप्ता सुधीर कुमार ईश्वर चंद्र जैन चंद्रमोहन विद्याकुल सुनील मिश्रा डॉ अनिल कुमार प्रशांत चौहान बक्शी चौहान शिवम बंसल वीरेंद्र झा शांतनु सिखौला रमन पटवर अंकुर पालीवाल आदि सदस्य जुटे हुए हैं।

Share
error: Content is protected !!