Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

चौक बाजार श्री रामलीला समिति के तत्वाधान में धूमधाम के साथ आयोजित होगा दशहरा महापर्व का आयोजन। रावण एवं मेघनाथ के विशालकाय पुतले किए जाएंगे दहन।

सुनील मिश्रा

हरिद्वार। चौक बाजार श्री रामलीला समिति ज्वालापुर के तत्वाधान में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी गुरुवार 2 अक्टूबर को गंग नहर पुल जटवाड़ा ज्वालापुर के मैदान में विराट दशहरा महापर्व का कार्यक्रम धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। चौक बाजार रामलीला समिति के अध्यक्ष शशिकांत वशिष्ठ एवं सुबोध बंसल ने जानकारी देते हुए बताया विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विजयदशमी रावण पुतला दहन का कार्यक्रम जटवाड़ा पुल ज्वालापुर मैदान में श्री राम लीला समिति के संयोजन में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा।

पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आयोजित कार्यक्रम को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। कार्यक्रम मे 50 से 60 फुट लंबे रावण एवं मेघनाथ के विशाल पुतलो को मैदान में दहन किया जाएगा। कार्यक्रम के संचालन को विशाल मंच तैयार किया गया है। पूरे क्षेत्र को बिजली की रंगीन आकर्षक विद्युत झालरो से प्रकाशित कर शानदार ढंग से सजाया गया है, वही रावण पुतला दहन से पूर्व बाहर से आए अनुभवी कलाकारों द्वारा मंच से भक्तिमय गीत संगीत नृत्य लघु नाटिका डांस के कई आकर्षक रंगारंग कार्यक्रम दर्शकों एवं मुख्य अतिथियों की उपस्थिति में प्रस्तुत किए जाएंगे। कार्यक्रम में दर्शकों के मनोरंजन के लिए शानदार आतिशबाजी पटाखों का कार्यक्रम रखा गया है जिसमें बाहर से आए कलाकारों द्वारा पुतला दहन से पूर्व मैदान में शानदार आतिशबाजी प्रस्तुत की जाएगी। कार्यक्रम शाम 5:00 बजे से शुरू होगा। कार्यक्रम में पुतला दहन से पूर्व मैदान में राम एव रावण की सेना के बीच युद्ध का शानदार दृश्य दिखाया जाएगा जो विशेष आकर्षण का केंद्र होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रदेय स्वामी श्री शरद पुरी जी महाराज श्री यू सी जैन संदीप जैन विधायक हरिद्वार मदन कौशिक विधायक रानीपुर आदेश चौहान महापौर नगर निगम हरिद्वार श्रीमती किरण जैसल सहित कई जनप्रतिनिधि भाजपा पार्षद व्यापार मंडलों के अध्यक्ष धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि समाजसेवी उद्योगपतियों को आमंत्रित किया गया है, जो मंच को सुशोभित करेंगे। इस दौरान कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री राम लीला समिति के महामंत्री शिवम अंगार सोडिया शिवम बंसल विजय गुप्ता गजेंद्र वर्मा बक्शी चौहान चंद्र मोहन विद्याकुल सुनील मिश्रा वीरेंद्र झा ईश्वर चंद्र जैन रमन पटवर शिवम अल्हड मुकेश चौहान सहित अन्य सदस्य कार्यक्रम को सफल बनाने में मौजूद रहे वहीं इससे पूर्व मंगलवार की रात रंगमंच पर लक्ष्मण शक्ति नाटिका का मंचन किया गया। कार्यक्रम में गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम महामंत्री तन्मय वशिष्ठ मनोज झा अनुराग झा योगेंद्र अग्रवाल नमन पाठक संदीप आत्रेय आवेश तुमबडिया द्वारा प्रभु श्री राम लक्ष्मण की आरती कर आशीर्वाद प्राप्त किया गया।

Share
error: Content is protected !!