
मनोज सैनी
देहरादून। दलबदल में माहिर उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की कांग्रेस में शामिल होने के बाद मुश्किलें बढ़ती जा रही है। पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के खिलाफ बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की है। उत्तराखंड से लेकर दिल्ली और चंडीगढ़ में छापा मारा है। तीन राज्यों के 15 से अधिक ठिकानों पर ईडी का तलाशी अभियान चल रहा है। ईडी की यह कार्रवाई दो अलग-अलग मामलों में हो रही है।
एक मामला फॉरेस्ट लैंड से जुड़ा है तो दूसरा एक अन्य जमीन घोटाले से जुड़ा है। पिछले साल अगस्त में विजिलेंस विभाग ने कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत के खिलाफ कार्रवाई की थी। बुधवार की सुबह देहरादून की डिफेंस कॉलोनी स्थित रावत के घर ईडी की टीम पहुंची है। यहां ईडी की टीम पाखरो रेंज घोटाले से संबंधित जांच में आई है। वहीं बताया जा रहा है कि कई आईएफएस अधिकारियों के ठिकनों पर भी ईडी की छापेमारी चल रही है।
बता दें कि हरक सिंह रावत ने कांग्रेस सरकार में रहते हुए हरीश रावत सरकार को गिराने हेतु अपने समर्थक विधायकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए थे। काफी जद्दोजहद के बाद हरीश रावत अपनी सरकार बचाने में सफल रहे। इसके बाद उत्तराखंड विधानसभ चुनाव से पूर्व हरक सिंह रावत एक बार फिर कांग्रेस में शामिल हो गए जिसके बाद उनके पीछे ईडी लग गई। जिस कारण उनकी मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं।
More Stories
बच्चा चोर गिरोह का भांडाफोड़: सो रही मां के बगल से चुरा ले गई थी 03 माह का बच्चा, 4,90,000 में हुआ था सौदा।
परिवहन विभाग द्वारा हेलमेट के प्रति चलाया गया जागरूकता अभियान, काटे 100 दुपहिया वाहनों के चालान।
महानगर कांग्रेस ने किया “वोट चोर – गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत।