Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

रुड़की में डीएवी तिराहे पर करंट लगने से खंभे पर झूलता मिला बिजली कर्मचारी। देखें वीडियो

ब्यूरो

रुड़की। रुड़की में केएलडीएवी इंटर कॉलेज के पास विद्युत लाइन ठीक करने के लिए खंभे पर चढ़े लाइनमैन की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद उसका शव लंबे समय तक खंभे पर लटका रहा। यह दृश्य देखकर आसपास मौजूद लोग सहम गए। सूचना पाकर पुलिस और ऊर्जा निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतारा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह लाइनमैन बिजली की लाइन दुरुस्त करने के लिए खंभे पर चढ़ा था। उस समय बिजली सप्लाई बंद नहीं की गई थी। इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया और कुछ ही क्षणों में उसकी मौत हो गई। आसपास मौजूद लोग मदद के लिए दौड़े लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। लोगों ने तत्काल घटना की जानकारी ऊर्जा निगम और पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और निगम अधिकारियों की मदद से बिजली सप्लाई बंद कराई। इसके बाद लाइनमैन के शव को नीचे उतारा गया।

हादसे की खबर फैलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। मृतक के परिजनों को जब घटना की जानकारी मिली तो उनके बीच कोहराम मच गया। परिजनों का आरोप है कि लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ है। उन्होंने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं, स्थानीय लोगों ने भी ऊर्जा निगम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि लाइनमैन की जान बच सकती थी यदि समय रहते बिजली सप्लाई बंद की गई होती। दर्दनाक हादसे ने फिर से ऊर्जा निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!