Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

शर्मनाक: कलयुगी फूफा ने किया फूफा-भतीजी के रिश्ते को किया शर्मसार। साले की नाबालिग लड़की को बनाया हवस का शिकार।

मनोज सैनी

हरिद्वार। कलयुगी फूफा ने फूफा-भतीजी के रिश्ते को कलंकित करते हुए साले की नाबालिग बेटी से जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने का शर्मनाक मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी फूफा के खिलाफ पॉक्सो सहित अन्य प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

 

एसएसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार थाना पिरान कलियर पर वादी निवासी ग्राम कुआखेडा थाना कोतवाली कलियर जिला हरिद्वार द्वारा अपने अभियुक्त नीटू पूत्र सुरेन्द्र उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम इमली खेड़ा थाना कलियर जनपद हरिद्वार के विरूद्ध खुद के साले की नाबालिग लडकी के साथ लगातार जबरदस्ती शारीरिक सम्बन्ध बनाये जाना तथा इसकी जानकारी किसी को न बताये जाने पर पीडिता को जान से मारने की धमकी दिये जाने जाने के सम्बन्ध में थाना पिरान कलियर में मु0अ0सं0-232/2025 धारा 64(2)(f)/64(2)(m), 65(1), 351(2)/351(3) BNS व 3(क)/4(2), 5(ठ)/5(ढ)/5(ञ)(2)/6 पोक्सो एक्ट पंजीकृत करवाया गया।

घटना की गम्भीरता को देखते हुये एसएसपी हरिद्वार द्वारा तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी हेतु दिए गए निर्देश के क्रम में थाना कलियर पुलिस द्वारा नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु ठोस सुरागरसी पतारसी करते हुये सीसीटीवी कैमरो, एवं सीडीआर आदि का अवलोकन कर जनपद के सम्भावित स्थानो में दबिश देकर मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त नीटू उपरोक्त को 24 घंटे के भीतर हज हाउस के पास पिरान कलियर से गिरफ्तार किया गया।

पीडिता के माता-पिता की कुछ वर्ष पहले मृत्यु हो चुकी है, पीडिता कुछ माह पूर्व अपने सगे फूफा नीटू के उपरोक्त के घर पर रहने के लिये आयी थी, नीटू अपनी भतीजी पर गलत निगाह रखता था, मौके का फायदा उठाकर अभि0 नीटू ने घटना को अंजाम दिया और 5-6 माह पूर्व से पीडिता के साथ दुष्कर्म करता रहा है।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!