हरिद्वार ब्यूरो
हरिद्वार। भारतीय किसान यूनियन अंबावता उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष किसान नेता विकास सिंह सैनी ने किसान हितैषी सभी संगठन व किसानों को अन्नदाता कहने वाली सभी राजनीतिक पार्टियों व भारत की जनता से अपील की है कि सभी लोग आज से ही रिलायंस के सभी प्रोडक्ट पेट्रोल पंप, ई स्टोर, मोबाइल सिम आदि का विरोध कर बहिष्कार करें। विकास सिंह सैनी ने कहा कि इसमें केवल देश के किसान का ही हित नहीं है बल्कि पूरे देशवासियों का हित है। साथ ही विकास सिंह सैनी ने कहा कि जिस दिन किसानी कारपोरेट के हाथ में चली जाएगी, गेहूं के आटे का 1 किलो का रेट भी ₹800 होगा क्योंकि अम्बानी और अडानी व अन्य कॉरपोरेट जगत ने पहले से ही बड़े-बड़े गोदाम, रेलवे लाइन सब तैयार कर लिया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के तीनों कृषि कानून किसी भी तरह से देश, आम आदमी और किसान के हित में नहीं है। इसलिये इन तीनों कानूनों का विरोध कर सरकार की आंखे खोलने का काम करें और मोदी सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ इस बुरे समय में किसान का साथ दें। इसी में देश, आमजनता व किसानों की भलाई है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के नये कृषि कानूनों से किसान अपने ही खेत में बंधवा मजदूर बनकर काम करेगा।
More Stories
6 साल के लिए बीजेपी से निकाले गए मनोज गर्ग।
पश्चिमी विक्षोभ के चलते फिर बदलेगा मौसम।
डीएम ने किया कृषि उत्पादन मण्डी समिति का स्थलीय निरीक्षण।