
मनोज सैनी
हरिद्वार। हरिद्वार में खनन माफियाओं के हौंसले इतने बुलन्द हो गए है कि अब उन्हें न तो जिला प्रशासन का डर है और न पुलिस प्रशासन का, खनन माफिया बेखौफ होकर धड़ल्ले से बड़े स्तर पर अवैध खनन कर रहे हैं।
बीते दिनों गंगा में अवैध खनन को लेकर जनपद हरिद्वार के जिलाधिकारी द्वारा मातृ सदन के अनशनरत संत का अनशन तुड़वाया गया था और मातृ सदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानन्द जी को विश्वास दिलाया था हरिद्वार में अवैध खनन पर सख्ती से रोक लगाई जायेगी। मगर चन्द घण्टों के बाद ही जिलाधिकरी द्वारा स्वामी शिवानन्द को दिया गया विश्वास तार तार होता दिखाई दे रहा है।
लक्सर क्षेत्र के स्थानीय निवासी जिवेंद्र तोमर द्वारा अपनी जान जोखिम में डालकर लक्सर क्षेत्र के ग्राम धारीवाल से भोगपुर तक बड़े पैमाने पर चल रहे अवैध खनन की वीडियो बनाई गई। जिवेंद्र तोमर ने फोन पर बताया कि क्षेत्र में बड़े पैमाने पर चल रहे अवैध खनन को लेकर उन्होंने इसकी शिकायत उपजिलाधिकारी से लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन को की, मगर सभी ने भी उनकी शिकायत को नजरअंदाज कर दिया। उन्होने बताया कि क्षेत्र में भारी स्तर पर चल रहे अवैध खनन अधिकारियों और खनन माफियाओं की मिलीभगत से चल रहा है और अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों तक सभी की मोटी कमाई हो रही है। उन्होंने यह भी जानकारी दी है कि अवैध खनन में लगभग 10 से 15 जेसीबी गंगा का सीना चीरने के लिये लगाई हुई है और सैकड़ों ट्रैक्टर ट्रॉलियां भी अवैध खनन में लगी हुई है लेकिन जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन आंखे बंद किये हुए बैठा है। अवैध खनन से न केवल सरकार को राजस्व का चूना लग रहा है बल्कि मां गंगा का भी सीना छलनी किया जा रहा है।
More Stories
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने स्वतंत्रता सेनानी स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया ध्वजारोहण।
सैनी सभा(रजि0), सैनी आश्रम ज्वालापुर की आम सभा की बैठक संपन्न।, हजारों हजार लोगों ने किया प्रतिभाग, पास किए 6 प्रस्ताव।
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।