
मनोज सैनी
हरिद्वार। हरिद्वार में खनन माफियाओं के हौंसले इतने बुलन्द हो गए है कि अब उन्हें न तो जिला प्रशासन का डर है और न पुलिस प्रशासन का, खनन माफिया बेखौफ होकर धड़ल्ले से बड़े स्तर पर अवैध खनन कर रहे हैं।
बीते दिनों गंगा में अवैध खनन को लेकर जनपद हरिद्वार के जिलाधिकारी द्वारा मातृ सदन के अनशनरत संत का अनशन तुड़वाया गया था और मातृ सदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानन्द जी को विश्वास दिलाया था हरिद्वार में अवैध खनन पर सख्ती से रोक लगाई जायेगी। मगर चन्द घण्टों के बाद ही जिलाधिकरी द्वारा स्वामी शिवानन्द को दिया गया विश्वास तार तार होता दिखाई दे रहा है।
लक्सर क्षेत्र के स्थानीय निवासी जिवेंद्र तोमर द्वारा अपनी जान जोखिम में डालकर लक्सर क्षेत्र के ग्राम धारीवाल से भोगपुर तक बड़े पैमाने पर चल रहे अवैध खनन की वीडियो बनाई गई। जिवेंद्र तोमर ने फोन पर बताया कि क्षेत्र में बड़े पैमाने पर चल रहे अवैध खनन को लेकर उन्होंने इसकी शिकायत उपजिलाधिकारी से लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन को की, मगर सभी ने भी उनकी शिकायत को नजरअंदाज कर दिया। उन्होने बताया कि क्षेत्र में भारी स्तर पर चल रहे अवैध खनन अधिकारियों और खनन माफियाओं की मिलीभगत से चल रहा है और अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों तक सभी की मोटी कमाई हो रही है। उन्होंने यह भी जानकारी दी है कि अवैध खनन में लगभग 10 से 15 जेसीबी गंगा का सीना चीरने के लिये लगाई हुई है और सैकड़ों ट्रैक्टर ट्रॉलियां भी अवैध खनन में लगी हुई है लेकिन जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन आंखे बंद किये हुए बैठा है। अवैध खनन से न केवल सरकार को राजस्व का चूना लग रहा है बल्कि मां गंगा का भी सीना छलनी किया जा रहा है।
More Stories
हरिद्वार नगर निगम का बड़ा फैसला: दिवाली पर सफाईकर्मी-अधिकारी रहेंगे मुस्तैद, अवकाश रद्द, लापरवाही पर दो को कारण बताओ नोटिस।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में दीपावली उत्सव की रंगारंग धूम, बच्चों ने दिखाई आर्ट एवं क्राफ्ट गतिविधि में अपनी प्रतिभा।
जनपद में शासकीय कार्यों में लापरवाही पर जिलाधिकारी ने किया एक तहसील कर्मचारी सस्पेंड।