Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

EXCLUSIVE: तपस्यारत मातृसदन के सन्त आत्मबोधानंद 8 मार्च से त्याग देंगे जल, कहा माफिया गिरी कर रही है सरकार

विकास झा

हरिद्वार। मातृ सदन आश्रम में तपस्यारत ब्रह्मचारी आत्बोधानंद ने 8 मार्च से जल छोड़ने की घोषणा की है। इसके पूर्व 23 फरवरी से वह नींबू, जल और शहद के सहारे तपस्या कर रहे हैं।

 

मातृ सदन आश्रम में पत्रकारों से वार्ता करते हुए ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद ने कहा स्वामी सानंद की चार मांगों को लेकर उन्होंने 23 फरवरी से तपस्या शुरू की थी लेकिन उत्तराखंड सरकार एवं हरिद्वार जिला प्रशासन ने माफिया गिरी दिखाते हुए बिना उनसे वार्ता की हुए 25 फरवरी से खनन को खोल दिया। इसके चलते उन्होंने आगामी 8 मार्च से जल त्यागने का निर्णय लिया है अब वह बिना जल के ही तपस्या को जारी रखेंगे। उन्होंने कहा गंगा रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने से भी पीछे नहीं हटेंगे। उत्तराखंड सरकार माफिया गिरी कर रही है इसके चलते हुए भी साधुगिरी करने के लिए मजबूर है। स्वामी शिवानंद ने कहा कि कुंभ के दौरान वे अपना शरीर छोड़ दी गई । लेकिन इसके पूर्व 100 कारण प्रमाण के साथ छोड़ जाऐंगे। ताकि दुनिया के सामने सरकार और खनन माफियाओं की सच्चाई सामने आ सके।

Share
error: Content is protected !!