इंतजार रजा
हरिद्वार। हरिद्वार में दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को शायद पुलिस प्रशासन का डर नहीं है और हरिद्वार पुलिस भी अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।
इस कारण रानीपुर पुलिस ने गुमराह, कानूनी क्रियाकलापों को अपनाते हुए आरोपी के घर की कुर्की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस ने जब आरोपी के घर का सामान कुर्क तो आरोपी के परिजन बिलक बिलक कर रोने लगे। इतना ही नहीं रानीपुर पुलिस ने आरोपी के परिजनों को कहा कि यदि दुष्कर्म का आरोपी उनकी गिरफ्त में नहीं आया तो इससे भी बड़ी बड़ी कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।
बता दें कि बीते दिनों कोतवाली रानीपुर क्षेत्र अंतर्गत पंचपुरी गढमीरपुर में दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा है। आरोपी के परिजनों पर उसको छिपाने का आरोप लगा है। रानीपुर कोतवाली पुलिस ने महिला उपनिरीक्षक ज्योति नेगी और सुमन नगर चौकी इंचार्ज अनुरोध व्यास के नेतृत्व में कोर्ट से प्रपत्र तैयार करा कर आरोपी के घर की चल संपत्ति को कुर्क कर लिया। बताते चलें कि पुलिस प्रशासन द्वारा आरोपी के परिजनों को पहले भी कई तरह की चेतावनी और अल्टीमेटम दिए गए थे जिस पर परिजनों ने गंभीरता से ध्यान नहीं दिया और दुष्कर्म के आरोपी को छिपाए रखा। पुलिस ने गांव में बुनियादी कर आज चल संपत्ति की कुर्की की प्रक्रिया शुरू कर घर की चल संपत्ति सामान को कुर्क कर लिया है।
वहीं मामले की जानकारी देते हुए केस की छानबीन कर रही महिला उपनिरीक्षक ज्योति नेगी और सुमन नगर चौकी इंचार्ज अनुरोध व्यास ने बताया कि उनके द्वारा पूर्व में ही पहले दुष्कर्म के आरोपी के परिजनों को कुर्की संबंध में बता दिया गया था लेकिन दुष्कर्म आरोपी अभी भी पकड़ से बाहर है। जिस कारण कुर्की की प्रक्रिया को अंजाम दिया गया है और यदि आरोपी अभी भी गिरफ्त में नहीं आता तो अन्य कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
More Stories
हरिद्वार में 8-10 मार्च को होगी एनयूजे (आई) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, आदेश त्यागी को दी मुख्य संयोजक की जिम्मेदारी।
6 साल के लिए बीजेपी से निकाले गए मनोज गर्ग।
पश्चिमी विक्षोभ के चलते फिर बदलेगा मौसम।