Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

EXCLUSIVE: पढिये किस भाजपा नेता पर लगा सरकारी भूमि कब्जाने का आरोप, अधिकारियों पर भी लगाया मामले को दबाने का आरोप

अरुण सैनी
रुड़की। जनपद हरिद्वार के ग्राम माजरी (पिरान कलियर) में राजकीय प्राथमिक विद्यालय माजरी की भूमि पर बीजेपी नेताओं द्वारा कब्जा करने के आरोप का मामला सामने आया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम माजरी के सुमित सैनी ने भाजपा की मंडल अध्यक्ष राजबाला सैनी के पति अश्वनी सैनी के द्वारा सरकारी विद्यालय की भूमि पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया है।

जिसकी सूचना सुमित सैनी व अन्य गाँव वालों ने खंड शिक्षा अधिकारी व उपजिलाधिकारी, रुड़की को 17/12 /2020 को कर दी थी। उसके बाद इसकी पैमाइश 27/01/ 2021 में हुई। जो पैनल एसडीम ने पैमाइश के लिए भेजा था, उन्होंने वह रिपोर्ट एसडीएम को 28/01/ 2021 को दे दी थी लेकिन अभी तक 20 दिन हो गए एसडीएम के द्वारा इस पर कोई भी संज्ञान नहीं लिया गया। जिससे कि गांव में बहुत रोष है।

अश्वनी पुत्र कैलाश चंद के द्वारा जो कब्जा किया गया है वह अवैध कब्जा ठहराया गया है। अश्वनी पुत्र कैलाश चंद नलकूप सरकारी विभाग में कार्यरत होने के बाद भी उन्होंने सरकारी संपत्ति पर कब्जा कर लिया है। जिसे सभी ग्राम वासियों ने सरस्वती के मंदिर को छुड़ाने के लिए उसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इस प्रकरण में शिक्षा विभाग भी चुप्पी साधे हुए हैं क्योंकि उसकी पत्नी राजबाला सैनी जो कि वर्तमान में बीजेपी मंडल अध्यक्ष पिरान कलियर है और बीजेपी की सरकार होने के कारण यह मामला दबाया जा रहा है और अधिकारियों के द्वारा सरकारी स्कूल की संपत्ति पर कब्जा कराया जा रहा है। समस्त ग्राम वासियों का यह कहना है कि विद्यालय की भूमि को जल्द से जल्द मुक्त कराया जाये।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!