Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

EXCLUSIVE: पढिये क्यों भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के गृह क्षेत्र में ही फूंका क्षेत्रवासियों ने पुतला, बड़ा आरोप लगाते हुए किया जोरदार प्रदर्शन

अभिषेक सैनी
धनौरी। ग्राम इमली खेड़ा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का पुतला दहन किया गया। क्षेत्र वासियों के कहना है कि पूर्व मंत्री मदन कौशिक ने राजकीय इंटर कॉलेज, इमली खेड़ा का नाम बदलकर पंडित रमेश चंद्र कौशिक राजकीय इंटर कॉलेज इमलीखेड़ा कर दिया गया है। जबकि क्षेत्र के वासियों को यह नाम बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं है। कुछ व्यक्तियों ने बोला है कि जिसने यह जमीन स्कूल को दान दी थी उन्होंने आज तक अपना नाम नहीं लिखा और सरकार में बैठे हुए सत्ताधारी नेता प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने अपने पिता का नाम रख दिया है। इस बात को लेकर गांव वासी और क्षेत्रवासी बहुत नाराज हुए।

नाराज होने के बाद उन्होंने मदन कौशिक के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पुतला फूंका। पुतला फूंकने वालों में भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष अभिषेक सैनी, कांग्रेस युवा नेता संजय सैनी, भारतीय किसान यूनियन अंबावत कोषाध्यक्ष प्रवीण सैनी, सनकी सैनी, जिला सचिव आदेश सैनी, एडवोकेट बी डी कनवाल, विकास गिरी, बॉबी सुनार, सुभाष, शिव कुमार सैनी उर्फ सल्लू, शिवपाल, बबलू लाला, बाघ आदि ग्रामवासी मौजूद रहे।

Share
error: Content is protected !!