
विशेष संवाददाता
हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष व निरंजनी अखाड़े के मुखिया श्री नरेन्द्र गिरी जी महाराज ने उतराखण्ड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को सलाह देते हुए कहा है कि राजधानी दून में बैठे बड़े अधिकारियों की सलाह से मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को बचना चाहिये।
नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा कि शासन में बैठे अधिकारियों ने पूर्व मुख्यमंत्री को सलाह दी थी कि कुम्भ को सीमित किया जाये। श्री नरेन्द्र गिरी जी ने नए मुख्यमंत्री से कहा कि वे हरिद्वार कुम्भ में कथा पंडाल, टेंट लगाने की अनुमति दे।
More Stories
हरिद्वार नगर निगम का बड़ा फैसला: दिवाली पर सफाईकर्मी-अधिकारी रहेंगे मुस्तैद, अवकाश रद्द, लापरवाही पर दो को कारण बताओ नोटिस।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में दीपावली उत्सव की रंगारंग धूम, बच्चों ने दिखाई आर्ट एवं क्राफ्ट गतिविधि में अपनी प्रतिभा।
जनपद में शासकीय कार्यों में लापरवाही पर जिलाधिकारी ने किया एक तहसील कर्मचारी सस्पेंड।