
ब्यूरो
हरिद्वार। उत्तराखंड की टीएसआर सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेन्स का लगातार ढोल पीटती रहती है लेकिन सरकार की नाक के नीचे जी भाजपा के पदाधिकारी कैसे जीरो टॉलरेन्स का कैसा मजाक बनाकर रख दिया है, इसका जीता जागता उदाहरण जनपद हरिद्वार में समय समय पर देखने को मिलता रहा है। ताजा मामला भाजपा के जिला महामंत्री विकास तिवारी पर एक पूर्व विक्रेता ने भ्रष्टाचार के गम्भीर आरोप लगाए है। आपको बताते चलें कि भाजपा के जिला महासचिव विकास तिवारी थोक केंद्रीय उपभोक्ता सहकारी भंडार, देवपुरा में अध्यक्ष पद पर आसीन है। दिलचस्प बात यह है कि आरोपी लगाने वाला भी विभाग का पूर्व कर्मचारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लक्सर पूर्व विक्रेता सचिन कुमार व उसके भाई पदम कुमार द्वारा थोक केंद्रीय उपभोक्ता सहकारी भंडार, हरिद्वार के अध्यक्ष विकास तिवारी पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। विक्रेता के भाई पदम कुमार का कहना है कि उसका भाई सचिन कुमार लक्सर में संचालित उपभोक्ता भंडार की दुकान में संविदा पर कार्यरत था जिसके चलते भंडार अध्यक्ष व भाजपा के जिला महामंत्री विकास तिवारी द्वारा उन्हें हरिद्वार बुलाया गया और उनसे कहा गया कि तुम्हारा भाई संविदा पर है और उसको पक्का करने के लिए मुझे(विकास तिवारी) 4 लाख रुपये देने होंगे, नहीं तो मैं (विकास तिवारी) उसे निलंबित कर दूंगा। भण्डार अध्यक्ष, भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी की इस प्रकार की बातों को सुनकर पदम कुमार नौकरी जाने के डर से घबरा गया और भंडार अध्यक्ष से वार्ता कर 3,60,000 में समझौता कर लिया। पदम् कुमार का कहना है कि उन्होंने विकास तिवारी को 3,60,000 रुपये दे दिये। इसके बावजूद भी विकास तिवारी ने उनसे दो लाख की डिमांड और रख दी जो मुझसे नहीं बन पाई। इसलिए उन्होंने सचिन कुमार विक्रेता लक्सर को बिना किसी नोटिस दिए नौकरी से निकाल दिया। पदम कुमार का कहना है कि न तो विकास तिवारी हमारे पैसे ही वापस लौटा रहा है और ना ही नौकरी पर लगा रहा है और हमारे द्वारा फोन करने पर हमें धमकी दी जाती है। पदम् कुमार का कहना है कि विकास तिवारी कहता है कि उसे 2 लाख रुपये दे दे तो उसकी नौकरी पक्की हो जाएगी। साथ ही सचिन कुमार ने कहा कि जब वह नौकरी पर कार्यरत था तब हर महीने ₹5000/- भंडार अध्यक्ष विकास तिवारी को सहायक मैडम के द्वारा पहुंचाए जाते थे जिसका पूरा स्टाफ गवाह है। पदम् कुमार ने इस मामले की शिकायत माननीय प्रधानमंत्री, भारत सरकार को भी की है और शिकायत की प्रतिलिपि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री व अन्य मंत्रियों से भी की है जिसमें पदम् कुमार ने भाजपा के जिला महामंत्री विकास तिवारी से अपने दिये पैसे मयब्याज के दिलवाने की गुहार लगाई है।
More Stories
नगर आयुक्त ने दिए दीपावली से पूर्व सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश। बाजारों में रात्रि में चलेंगे कचरा कलेक्शन वाहन।
बैरागी कैंप पार्किंग ठेका विवाद: अवैध पार्किंग से होने वाली अवैध कमाई को लेकर भाजपा के दो पूर्व मंत्रियों की नूरा कुश्ती का खेल।
ललित नारायण मिश्र ने किया सीडीओ का पदभार ग्रहण। कहा सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का आमजन तक पहुंचना एवम् सफल क्रियान्वयन रहेगी प्राथमिकता।