
अरुण सैनी
हरिद्वार। चिन्मय डिग्री कॉलेज शिवालिक नगर, रानीपुर विधानसभा में सत्यम ऑटो कॉम्पोनेंट्स से निकाले गए कर्मचारियों ने मजदूर महापंचायत का आयोजन किया। इस महापंचायत में मजदूरों के आव्हान पर हीरो मोटोकॉर्प से निकाले गए अरुण सैनी ने परिवार सहित समर्थन किया व किसान मजदूर संगठन सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन मौर्या, प्रदेश सचिव ब्रह्मपाल धीमान व जिला सोशल मीडिया प्रभारी शाहरुख, शामिल हुए।
कांग्रेसी नेता अम्बरीष कुमार, कांग्रेस नेता बालियान तथा प्रगति संगठन की उज्वला तथा सत्यम ऑटो कंपोनेंट के 300 कर्मचारियों के परिवार सहित शामिल हुए नवीन मौर्य ने अपने भाषण में कहा कि रानीपुर विधानसभा में सिडकुल के मजदूरों का बहुत बुरा हाल है और किसान मजदूर संगठन सत्यम ऑटो कंपोनेंट को चुनौती देता है कि जल्द से जल्द श्रमिकों को काम पर बहाल करें नहीं तो यह आंदोलन आक्रामक और तेज होगा। अरुण सैनी ने अपनी बात रखते हुए कहा कि किसान और मजदूर सरकार को वोट देता है और सरकार पूंजीपतियों से प्यार करती है और मजदूर और किसान सरकार को गिराने की भी ताकत रखता है।
More Stories
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।
खरे निकला खोटा सिक्का, पत्रकारिता को किया कलंकित।
ऑपरेशन कालनेमी: जनपद के अलग अलग क्षेत्रों से 44 कालनेमी गिरफ्तार।