अरुण सैनी
रुड़की। झबरेड़ा विधानसभा के गांव सलेमपुर राजपूतान में सड़क निर्माण कार्य चल रहा था, जब ग्रामीण वहां पहुंचे तो ग्रामीणों ने ठेकेदार से पूछा कि जब पूर्व मुख्यमंत्री ने रुड़की लेबर चौक से लेकर ग्राम खाताखेड़ी तक रोड की घोषणा कर रखी है तो यह रोड किस निधि से और किस माध्यम से बन रही है और सलेमपुर गांव, लेबर चौक रुड़की और ग्राम खाता खेड़ी के बीच में पड़ता है तो फिर सड़क बीच में से क्यों आरंभ की गई है?
जिस पर ठेकेदार के पास कोई जवाब नहीं था जब ग्रामीणों ने सड़क की गुणवत्ता चेक की तो पता लगा सिर्फ सड़क के नाम पर लीपापोती की जा रही है और स्थानीय विधायक आज इसका रिबन काटने आने वाले थे तो ग्रामीण मौके पर ही भड़क गए और विधायक को खरी-खोटी सुनाने लगे।
ग्रामीणों ने कहा कि जब पूरा क्षेत्र बीजेपी को वोट करता है तो फिर सड़क के नाम पर यह लीपापोती क्यों हो रही है? आज की जनता बेवकूफ बनने वाली नहीं है। यह सड़क निर्माण कार्य लेबर चौक से शुरू होगा और हम लोगों को अच्छी और मजबूत सड़क चाहिए। यह सड़क 50 गांव को जोड़ती है और रुड़की से इकबालपुर-झबरेड़ा-सहारनपुर-देवबंद- पुहाना आदि निकलती है।
मौके पर मौजूद ग्रामीण आशु, विनीत, मोहित, रामकुमार, अरुण, राजीव रंजन, सुलेख चंद स्थानीय पार्षद डिंपल, राजकुमार, सोनू, साकिब आदि सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
More Stories
इस वार्ड में दोबारा निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेसियों ने मुख्य चुनाव आयुक्त को सौंपा ज्ञापन। मतदाताओं के नाम गायब होने व दोषियों के खिलाफ की कानूनी कार्यवाही की मांग।
निकाय चुनाव के बाद चाइनीज मांझे में उलझी भाजपा और कांग्रेस की राजनीति। नगर विधायक के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन, नगर विधायक ने कहा हार से बौखलाई कांग्रेस कर रही झूठा प्रचार।
हरिद्वार में 8-10 मार्च को होगी एनयूजे (आई) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, आदेश त्यागी को दी मुख्य संयोजक की जिम्मेदारी।