
बच्चन खान
देहरादून। उत्तराखंड में विकास तथा गड्ढा मुक्त सड़कों की कितनी भी घोषणायें व दावे कर लिये जाये लेकिन उन्हें पूरा करना संभव नहीं है क्योंकि राज्य सरकार के निर्माण कार्य करने वाले प्रमुख विभाग लोक निर्माण विभाग के इंजीनियरों के चौथाई से अधिक पद खाली है। स्थिति तो यह हैै कि विभाग के मुखिया प्रमुख अभियंता का पद भी रिक्त हैै। यह खुलासा स्वयं विभाग मुख्यालय द्वारा नदीम उद्दीन को उपलब्ध करायी गयी सूचना से हुआ हैै। काशीपुर निवासी सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन (एडवोकेट) ने लोक निर्माण विभाग के मुख्यालय से विभाग में स्वीकृत, रिक्त व कार्यरत पदों की सूचना मांगी थी। इसके उत्तर में लोक सूचना अधिकारी/अधीक्षण अभियन्ता इं0 पी0 एस0 बृजवाल ने अपनेे पत्रांक सं0 1412 दिनांक 08-11-2021 के साथ पदों के विवरण की सूचना उपलब्ध करायी हैै।
श्री नदीम को उपलब्ध करायी गयी सूचना के अनुसार विभाग में इंजीनियरों के कुुल 1756 पद स्वीकृत हैै उनमें से 26 प्रतिशत से अधिक 460 पद रिक्त हैै। केवल 1296 पदों पर ही नियमित अधिकारी कार्यरत है। रिक्त पदों में विभाग के मुखिया प्रमुख अभियंता के 1 स्वीकृत पद हैै जो रिक्त हैै। इसका कार्य अतिरिक्त प्रभार से चलाया जा रहा है। मुख्य अभियंता स्तर-1 के 3 स्वीकृत पदों में से 1 पद रिक्त हैै।
मुख्य अभियंता स्तर-2 के 7 में से 1 पद रिक्त है। अधीक्षण अभियंता (सिविल) के 21 में से 2 पद रिक्त हैै। लेकिन इन 2 पदों के कार्यरत प्रभारी 3 अधिकारी होने की सूचना दी गयी हैै। केवल अधीक्षण अभियंता (वि/यां.) के 2 पद ही पूर्ण रूप से भरे हैैं। अधिशासी अभियंता (सिविल) के निः सवर्गीय 36 मिलाकर कुल 129 पद स्वीकृत है। इसमें से केवल 75 पर नियमित अधिकारी कार्यरत है जबकि 42 प्रतिशत 54 पद रिक्त हैं। यद्यपि 20 पर प्रभारी कार्यरत हैं। अधिशासी अभियंता (वि./यां0) के 6 में से आधेे 3 पद रिक्त हैैं। इन सभी पर प्रभारी कार्यरत हैैं। सहायक अभियंता (सिविल) के निः सवर्गीय 89 पदों सहित कुल 454 पद स्वीकृत हैै जबकि इनमें से 296 पर नियमित अधिकारी कार्यरत हैै जबकि 35 प्रतिशत 158 पद रिक्त हैै। यद्यपि 119 पदों पर प्रभारी कार्यरत हैं। सहायक अभियंता (वि./यां0) के कुल 28 पद स्वीकृत हैै जिसमें से 26 पर नियमित अधिकारी कार्यरत हैै जबकि 7 प्रतिशत 2 पद रिक्त हैै। आश्चर्यजनक रूप से इन 2 पदोें पर तिगुने 6 प्रभारी अधिकारी दर्शाये गये हैैं। लोक निर्माण विभाग में फील्ड में कार्य करने वाले पद कनिष्ठ अभियंता (जे.ई.) के सर्वाधिक 238 पद रिक्त हैै।
इनमें से 189 सिविल, 23 प्राविधिक, 04 यांत्रिक तथा 22 विद्युत के शामिल हैैं। यह रिक्त पद कुल स्वीकृत पदों 1105 के 21 प्रतिशत से अधिक हैै जबकि केवल 867 पदों पर ही नियमित अधिकारी शामिल हैै। जबकि आश्चर्य जनक रूप से 238 रिक्त पदोें के सापेक्ष 66 अधिक 304 संविदा इंजीनियर कार्यरत हैैं। इसमें सर्वाधिक कानिष्ठ अभियंता (सिविल) केे 189 रिक्त पदों पर 288 सविंदा इंजीनियर कार्यरत है जबकि कनिष्ठ अभियंता (प्राविधिक) के 23 पदों में से केेवल 8 पर ही संविदा इंजीनियर कार्यरत हैै, कनिष्ठ अभियंता (यांत्रिक) के 4 रिक्त पदोें पर 5 अभियंता कार्यरत है, कनिष्ठ अभियंता (विद्युत) का रिक्त पद है इस पर कोई संविदा अभियंता कार्यरत नहीं है।
More Stories
ऑटो रिक्शा यूनियन के प्रधान ने लगाया यूनियन कार्यालय पर जबरन कब्जा करने का आरोप।
सैनी आश्रम, ज्वालापुर प्रकरण में नया अपडेट। कूट रचित दस्तावेज और षडयंत्र के तहत समाज के चंद जयचन्दों ने रजिस्टर्ड करवायी “प्रबंध समिति, सैनी आश्रम, ज्वालापुर” नाम की नई संस्था।
केंद्रीय चुनाव प्रभारी ने की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित 8 राष्ट्रीय परिषद सदस्यों की घोषणा।