सुनील मिश्रा
हरिद्वार। फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन ने बुधवार को प्रैस क्लब में प्रैसवार्ता कर राशन डीलरों के कोरोना काल के बकाया भुगतान में डीएसओ और क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी बहादराबाद पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश कश्यप और राशन डीलर सत्येंद्र कुमार ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान आरोप लगाते हुए कहा कि राशन डीलरों से भुगतान के एवज में कमीशन की मांग की जाती है। बिना कमीशन दिए राशन डीलर को भुगतान नहीं किया जाता है। प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ राशन डीलर अधिकारियों के लिए कमीशन की उगाही करते है। मांग करते हुए कहा कि डीलरों का बकाया भुगतान किया जाए। साथ ही अधिकारियों का ट्रांसफर किया जाए। चेतावनी देते हुए कहा कि मांग पूरी नहीं होने पर डीलर राशन का उठान बंद कर देंगे।

More Stories
बीएचईएल की प्रगति यात्रा में सभी का योगदान है: रंजन कुमार
शंकराचार्य के अपमान पर देश के हिंदुओं से माफी मांगे भाजपा: आलोक शर्मा
डीआईजी (डिप्टी कमांडेंट) अमिताभ श्रीवास्तव निलंबन प्रकरण: वर्दी घोटाला सच है या साजिश?