
मनोज सैनी
हरिद्वार। होटल संगम निकट ऋषिकुल तिराहे के पास आज शाम केवल होटल में आग लगने की सूचना पर फायर स्टेशन मायापुर से 3 टीमें एवं फायर स्टेशन सिडकुल से भी एक टीम तत्काल मौके पर पहुंची। टीम ने मौके पर जाकर देखा तो पाया कि होटल के ग्राउंड फ्लोर पर आग लगी हुई थी जो की अन्य फ्लोर पर फैल रही थी। टीम ने सबसे पहले ग्राउंड फ्लोर में जो कर्मचारी फंसे हुए थे पुलिस टीम द्वारा उनको निकाला गया उसके बाद ऊपर से चिल्लाने की आवाज सुनाई देने पर तो पीछे से जाकर देखा तो सबसे ऊपर वाली मंजिल पर कुछ यात्री फंसे हुए थे सबसे पहले उनको शांत किया गया और तत्काल मल्टीप्ल लैडर लगाकर सभी को सकुशल बाहर निकाला गया एवं होटल में लगी आग को आवश्यक उपकरणों की सहायता से आग पर काबू पाया गया।
More Stories
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने स्वतंत्रता सेनानी स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया ध्वजारोहण।
सैनी सभा(रजि0), सैनी आश्रम ज्वालापुर की आम सभा की बैठक संपन्न।, हजारों हजार लोगों ने किया प्रतिभाग, पास किए 6 प्रस्ताव।
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।